बाड़मेर. पर्यावरण बचाने के संदेश को लेकर रविवार 7 जुलाई को रन का आयोजन किया जा रहा हैं. जिसके तहत 4 किलोमीटर रन का आयोजन किया जा रहा हैं. इसी कड़ी में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रन का आयोजन रविवार सुबह 6 से 7 बजे तक होगा.
पर्यावरण को बचाने के न्यायिक अधिकारी भी उतरेंगे सड़कों पर, पर्यावरण जागरूकता का देंगे संदेश - climate change
पूरे विश्व में पर्यावरण को लेकर जबरदस्त तरीके से उथल-पुथल देखने को मिल रही हैं, जिसको देखते हुए अब न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से भी पर्यावरण बचाने के लिए संदेश देने की तैयारी है. इसी कड़ी में पूरे राजस्थान में 7 जुलाई को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 4 किलोमीटर रन का आयोजन किया जा रहा है.
इस रन की सबसे अनोखी बात यह होगी कि दौड़ के बाद में हर व्यक्ति को एक पौधा दिया जाएगा और उसे इस बात की शपथ दिलाई जाएगी कि उस पौधे की देखभाल करते हुए उसे बड़ा करना उसका दायित्व रहेगा. वहीं दूसरी तरफ इस तरीके की मुहिम को देखते हुए आम लोग इस बात से बहुत खुश हैं कि पर्यावरण को लेकर हर कोई अब सचेत हो रहा है तो दूसरी तरफ न्यायीक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ शंकर शर्मा का कहना है कि हमारे लिए बहुत जरूरी है कि हम पर्यावरण की रक्षा करें.
जिस तरीके की हालात बन रहे हैं वह अपने आप में चिंता करने वाले हैं, इसीलिए हमारी ओर से पूरे राजस्थान में इस तरीके का दौड़ के साथ ही पौधे लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. पौधे लगाने के बाद लोक अदालत के लिए लोगों को प्रेरित किया जाएगा. इसकी तैयारी जबरदस्त तरीके से चल रही है. गौरतलब है कि ऐसा आयोजन बाड़मेर में पहली बार होने जा रहा है जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारी के साथ ही पुलिस के अधिकारी और सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी सहित आम लोग दौड़ में शामिल होंगे