बाड़मेर.64वीं राज्य स्तरीय हॉकी 17 वर्षीय छात्र वर्ग खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन बाड़मेर टीम ने जैसलमेर टीम को आखिरी लीग मैच में 31-0 के विशाल अंतर से हराकर, लगातार तीसरी जीत दर्ज की. इसी के साथ बाड़मेर की टीम शानदार जीत हासिल करते हुए शसुपर- 8 में अपनी जगह बनाने में सफल हुई.
सुपर-8 में आने पर स्थानीय दर्शकों ने खिलाड़ियों का मुंह मीठा कर बधाई दी. टीम कोच मनोहर सिंह चारण, निर्मल सिंह राठौड़ और हॉकी के पूर्व खिलाड़ी मदन सिंह चूली, जेठूदान मनोज सेन, सरूपा राम खगेंद्र कुमार आदि ने टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.