चौहटन (बाड़मेर).कोरोना वायरस से बचाव व रोकथाम को लेकर चल रहे लॉकडाउन के प्रयास के साथ ही रविवार को भामाशाह मोहनलाल हुड्डा ने 500 लीटर सेनेटाइज की व्यवस्था की. जिससे कस्बे में राजकीय अस्पताल सहित सरकारी दफ्तरों, मुख्य बाजार, सड़क और फुटपाथों को सेनेटाइज किया गया.
उपखंड अधिकारी वीरमाराम और विकास अधिकारी छोटू सिंह और पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में स्प्रे वाहन से सेनेटाइज करने का कार्य शुरू किया गया है. वहीं सेनेटाइज लिक्विड से भरे ट्रैक्टर को स्प्रे मशीन से जोड़ा गया है. जिसे चौहटन विधायक पदमाराम मेगवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.