राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: "म्हारो राजस्थान, समृद्ध राजस्थान" अभियान के तहत रविवार को होंगे कई आयोजन - Many events organized under the campaign

बाड़मेर जिले में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मुख्यालय माउंट आबू के तत्वाधान में "म्हारो राजस्थान, समृद्ध राजस्थान" विषय पर एक महा अभियान 4 सितंबर से 22 सितंबर तक राजस्थान के समस्त जिलों में पहुंच रहा है. इसके तहत कई कार्यक्रमों के आयोजन होंगे.

Many events organized under the campaign, barmer news, बाड़मेर खबर

By

Published : Sep 14, 2019, 8:42 PM IST

बाड़मेर. जिले में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मुख्यालय माउंट आबू के तत्वाधान में "म्हारो राजस्थान, समृद्ध राजस्थान" विषय पर एक महा अभियान 4 सितंबर से 22 सितंबर तक राजस्थान के समस्त जिलों में पहुंच रहा है. इसके तहत कल रविवार को यह अभियान जिले में पहुंचेगा. इसके तहत कई कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे.

"म्हारो राजस्थान, समृद्ध राजस्थान" के तहत होंगे कई कार्यक्रम
इसके अंतर्गत जल संवर्धन ऊर्जा संवर्धन स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण संपूर्ण स्वास्थ्य और व्यसन मुक्त किसान सशक्तिकरण हृदय रोग निवारण जैसे विषयों पर जनजागृति लाने के लिए व्याख्यान दिया जाएगा. यह अभियान 22 सितंबर तक राजस्थान के सभी जिलों में चलाया जाएगा.

पढ़ें- हिंदी दिवस विशेष: यहां हर बच्चे के मन में बसते हैं 'दिनकर', कंठस्थ हैं उनकी रचनाएं

इसमें स्कूल कॉलेज, आंगनवाड़ी और सरकारी संस्थाएं भी शामिल होंगी. जयपुर से अलवर, बीकानेर, बाड़मेर, डूंगरपुर, उदयपुर, माउंट आबू इन स्थानों के लिए अभियान जाएंगे. प्रत्येक अभियान में 18 लोगों की टीम है, जो 20 दिन तक इन अभियानों में संग्लन रहेगी. इस अभियान का समापन 24 सितंबर को ब्रह्मकुमारी संस्थान के शांतिवन में होगा. इस के उपलक्ष में एक सम्मेलन का आयोजन होगा.

पढ़ें- क, ख, ग, घ, 'मंजिल तो याद रही, घर का पता भूल गए'

इस अभियान को लेकर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए ब्रह्मकुमारी के भानु भाई ने जानकारी देते हुए कहा कि म्हारो राजस्थान समृद्ध राजस्थान अभियान कल रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि शिविर में विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. वहीं, बाड़मेर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में कई कार्यक्रम होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details