राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे मानवेंद्र सिंह, चुनाव आयोग से जताई नाराजगी - बाड़मेर

मानवेंद्र सिंह ने सोमवार को अपने पूरे परिवार के साथ बाड़मेर के जसोल कस्बे के मेवानगर पोलिंग बूथ पर मतदान किया. इस दौरान मानवेंद्र सिंह आधा घंटे तक लाइन में खड़े रहे.

मानवेंद्र सिंह के पूरे परिवार ने किया वोट कास्ट

By

Published : Apr 29, 2019, 4:44 PM IST

बाड़मेर. पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह ने सोमवार को अपने पूरे परिवार के साथ वोटिंग की. उन्होंने जसोल कस्बे के मेवानगर पोलिंग बूथ पर मतदान किया.

पहले चरण में होना चाहिए था राजस्थान का मतदान
इस दौरान मानवेंद्र सिंह आधे घंटे तक कतार में खड़े रहे. मानवेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग से मेरी नाराजगी है. क्योंकि चुनाव आयोग को राजस्थान में पहले चरण में ही मतदान करवा देना चाहिए था. चौथे चरण के दौरान राजस्थान का तापमान 45 से 50 डिग्री दर्ज किया जा रहा है जिससे लोगों को लू और भीषण गर्मी में वोटिंग करने जाना पड़ रहा है.

मानवेंद्र सिंह के पूरे परिवार ने किया वोट कास्ट

बाड़मेर की हाई वोटिंग कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत
हमेशा की तरह ही मानवेंद्र सिंह का पूरा परिवार एक साथ वोट कास्ट करने के लिए आया. इस दौरान मानवेंद्र सिंह ने कहा कि जिस तरीके की पोलिंग बाड़मेर में सबसे ज्यादा हो रही है ये बहुत अच्छी खबर है. साथ ही कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत है. मानवेंद्र सिंह और उनकी पत्नी चित्रा सिंह वोट कास्ट करने के बाद अलग-अलग विधानसभा के दौरे पर रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details