बाड़मेर.जैसलमेर के पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल ने गत दिनों बाड़मेर में पुलिस की ओर से तस्कर के एनकाउंटर मामले में मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग की हैं. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट होता है कि मुझे जो भी पुलिस नेतृत्व ने बताया वो सत्य से बहुत दूर की बात है.
उन्होंने कहा कि मैंने उसी समय पुलिस नेतृत्व को बताया था कि आमजन में जो भ्रम है, उसे दूर करना अति आवश्यक है. अब तो वो भ्रम ओर अधिक ही होगा. साथ ही निष्पक्ष जांच और दोषी कर्मियों पर कार्रवाई होगी तब ही जानता में विश्वास दोबारा बनेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जब पुलिस किसी भी अपराधी को बिना जांच खत्म कर देती है तो अपनी कमियों का ही प्रचार करती है. लेकिन पुलिस को साइड पर हाथ से न्याय करने की छूट भारत का संविधान नहीं देता. यह एक नागरिक के वैध अधिकारों की हत्या है.