बाड़मेर.लोकसभा चुनाव के परिणाम आने में कुछ ही घंटे शेष हैं. उम्मीदवारों के लिए धड़कन तेज हो गई है. राजस्थान की सबसे हॉट लोकसभा सीट में से एक बाड़मेर- जैसलमेर है. यहां लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह ने आज पोलिंग एजेंटों की बैठक में शामिल हुए. वहीं इस दौरान उन्होंने सेना एमआई 17 हेलीकॉप्टर दुर्घटना को लेकर सवाल खड़े गए.
इस दौरान मानवेंद्र सिंह में अपने कार्यकर्ताओं से मतगणना स्थल पर ईवीएम को लेकर पूरा सचेत रहने के निर्देश दिए. बैठक के बाद मानवेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे जीत को लेकर भगवान पर पूरा भरोसा है. कार्यकर्ताओं के उत्साह से यही लगता है कि इस बार बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट कांग्रेस के खाते में आ रही है और मेरी भगवान से यही आशा करता हूं कि केंद्र में यूपीए की सरकार बने राजस्थान में अधिक से अधिक सीटें कांग्रेस को आए.