राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मानवेंद्र सिंह का नामांकन ऐतिहासिक होगा : कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन

मेवाराम जैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दावा किया कि 8 तारीख को होने वाला मानवेंद्र सिंह का नामांकन ऐतिहासिक होगा.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 6, 2019, 7:09 PM IST

Updated : Apr 6, 2019, 11:55 PM IST

बाड़मेर. मानवेंद्र सिंह 8 अप्रैल को बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के सिंबल पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उनके इस नामांकन के दौरान एक बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे सहित आधा दर्जन कैबिनेट में मंत्री शामिल होने का दावा किया जा रहा है.

शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए बाड़मेर विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में आए कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दावा किया कि 8 तारीख को होने वाला मानवेंद्र सिंह का नामांकन ऐतिहासिक होगा. ऐसी शायद ही आपने पहले कभी देखी होगी. जैन के अनुसार इस बार मानवेंद्र सिंह बड़े अंतराल से इस लोकसभा सीट को जीतेंगे.

वीडियोः बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन से Exclusive बातचीत

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने 2018 में विधानसभा चुनाव में कर्नल सोनाराम चौधरी को चुनाव हराकर 30 हजार से ऊपर से जीत हासिल की थी. ऐसे में अब इस बात की चर्चा है कि क्या इस तरीके की लीड मेवाराम जैन बाड़मेर से मानवेंद्र सिंह को दिला पाते या नहीं. मेवाराम जैन का कहना है कि इस बार आठों विधानसभा सीट पर कांग्रेस का पलड़ा भारी है जिस तरीके से मोदी सरकार ने महज घोषणा की है. जनता समझ गई है इसीलिए इस बार कांग्रेस को चुनेगी और बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस जीतेगी.

शनिवार को पहली बार लोकसभा चुनाव में सैकड़ों की तादात में बाड़मेर विधानसभा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के कई पदाधिकारी सहित कई चुने हुए पार्षद पदाधिकारी नजर आए इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया. अब सबकी निगाहें 8 तारीख को होने वाली रैली पर टिकी है कि कांग्रेस उसमें कितनी भीड़ जुटा पाती है कॉन्ग्रेस दावा तो बड़ा कर रही है लेकिन क्या यह दावा 8 तारीख को सही हो पाता है या नहीं यह देखने वाली बात होगी

Last Updated : Apr 6, 2019, 11:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details