राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लिफ्ट मांगने के बहाने लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा, युवती समेत 4 गिरफ्तार - बाड़मेर लूट न्यूज

बाड़मेर में पुलिस ने युवती के साथ मिलकर लिफ्ट मांगने के बहाने रुपए लूटने वाले गिरोह का खुलासा किया है. शहर में यूपी निवासी युवक एक युवती को लिफ्ट देने के चक्कर में इस गिरोह का शिकार हो चुका है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया.

Barmer Crime News , बाड़मेर न्यूज

By

Published : Sep 1, 2019, 4:50 PM IST

बाड़मेर.जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने युवती के साथ लिफ्ट मांगने के बहाने लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. हाल ही में नेहरू नगर में एक यूपी निवासी युवक एक युवती को लिफ्ट देकर इन लुटेरों के चंगुल में फंस चुका है. पुलिस ने युवती समेत इस गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बाड़मेर में युवक को लूटा

पढ़ें- हनुमान बेनीवाल 6 सितंबर को आएंगे झुंझुनू, ये हैं कार्यक्रम

पीड़ित युवक ने रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार रात वह सिणधरी चौराहे की तरफ से नेहरू नगर आ रहा था. इस दौरान रामू बाई स्कूल के आगे खड़ी एक युवती ने रुकवाया. युवती ने पति के अस्पताल में होने भर्ती होने की बात कहकर घर छोड़ने के लिए लिफ्ट मांगी. युवक ने उस युवती को घर छोड़ने गया तो वहां पहले से मौजूद चार लोगों ने उसे दबोच लिया और मारपीट की. साथ ही युवक का एटीएम कार्ड, पैसे और अंगूठी छीन ली.

पढ़ें- झुंझुनू में चोरों का आतंक...एक माह में 17 चोरियों को दिया अंजाम

इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने स्पेशल टीम गठित कर इस पूरे मामले से तुरंत ही पर्दाफाश किया. पुलिस ने युवती समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस के अनुसार इस मामले में हाकम सिंह अभी भी फरार है. आरोपियों ने पूछताछ में वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details