बाड़मेर. जिले में एक युवक बीते 14 दिनों से लापता है. इससे चिंतित युवक के परिजनों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपा और मामले का जल्द खुलासा करने की मांग की. परिजन युवक के साथ किसी अनहोनी होने का अंदेशा जाता रहे हैं. इस मामले में एसपी दिंगत ने एसआईटी गठित कर जांच करने की बात कही है.
जिले के सदर थाना क्षेत्र के सादुलुनियों का तला सनावड़ा गांव निवासी खरताराम जाखड़ के लापता होने के 14 दिन बाद भी अब तक पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर पाई है. परिजनों को लापता युवक खरताराम जाखड़ के साथ किसी अनहोनी की चिंता सता रही है. वहीं सदर थाना पुलिस की ओर से इस मामले को लेकर कई लोगों से पूछताछ की थी, लेकिन अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. ऐसे में गुरुवार को पीड़ित परिजनों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में जल्द से जल्द खुलासा कर न्याय दिलाने की मांग की.
पढ़ेंःKekri Crime News : दो दिन से लापता युवक का खेत में मिला शव, फैली सनसनी
पीड़ित पिता देवाराम ने बताया कि बेटा खरताराम और उसकी पत्नी दोनों एक साथ अलग घर में रहते थे. गत 4 मई को खरताराम और उसकी पत्नी ही घर पर थे. रात को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद से खरताराम लापता है. घर पर खून के निशान और कुल्हाड़ी मिली थी. सदर थाने में रिपोर्ट देखकर मामला भी दर्ज करवाया, लेकिन अब तक पुलिस कोई पता नहीं लगा पाई है. उन्होंने बताया कि पहले भी एसपी ओर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आज एसपी को फिर ज्ञापन सौंपकर जल्द मामले का खुलासा करके न्याय दिलाने की मांग की है.