गुड़ामालानी( बाड़मेर ):राजस्थान के बाड़मेर जिले की आरजेटी थाना इलाके में जालौर निवासी एक युवक ने अपने ससुराल में खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली. मृतक के परिजन इस पूरे प्रकरण से स्तब्ध हैं. उनके मुताबिक पत्नी से अनबन तो थी लेकिन इस तरह को वो कदम उठाएगा इसकी अपेक्षा नहीं थी. संदेह के आधार पर परिजनों ने पुलिस से इसकी गहनता से जांच करने की मांग की है.
माता-पिता को खोने के सदमे से युवक ने की खुदकुशी, तरीका जान रह जाएंगे दंग
खुदकुशी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले उसका पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया.
क्या है मामला? : बताया जा रहा है कि महेश (मृतक) की शादी ढाई साल पहले हुई थी. दंपति में आपसी अनबन इतनी बढ़ी की पत्नी मायके चली गई. कई दिनों से पत्नी मायके में ही थी जिसे समझा बूझा कर घर लाने की कोशिश में युवक लगा था. इसी क्रम में वो शनिवार शाम को अपने ससुराल पहुंचा. परिजनों का तर्क है कि वो अपनी मर्जी से नहीं गया बल्कि उसे ससुराल वालों ने सोची समझी रणनीति के तहत बुलाया था.
उसके बाद जो हुआ उसे लेकर अभी कुछ भी पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा रहा लेकिन देर शाम ही युवक की खुदकुशी की बात सामने आई. अब मृतक के परिजन निष्पक्ष जांच की मांग कर रहें हैं.
पुलिस बोली कर रहें हैं जांच:आरजीटी थाना अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गोलिया गर्वा गांव में महेश कुमार नाम के शख्स ने खुद को गोली मार ली है. वो शख्स जालौर के बागोड़ा का निवासी है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस घटनाक्रम की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुडामालानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. वहीं परिजनों की रिपोर्ट के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है.