राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

समदड़ी : माली समाज सुपर सिक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, 24 टीमों के 144 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा - Mali Samaj Siwana

बाड़मेर जिले के समदड़ी कस्बे में रेलवे स्टेशन रोड़ खेल मैदान में आज माली समाज सुपर सिक्स सीजन 3 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ. प्रतियोगिता में क्षेत्र भर से माली समाज की करीब 24 टीमें भाग ले रही हैं.

Rajasthan News
माली समाज सिवाना

By

Published : Oct 18, 2019, 10:26 AM IST

Updated : Oct 7, 2022, 7:29 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).समदड़ी कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में माली समाज की ओर से आयोजित सुपर सिक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ. इस मौके पर अतिथियों द्वारा संत शिरोमणि लिखमीदास महाराज की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई. प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि बगेची गादीपति नरसिंहदास महाराज ने किया.

माली समाज की इस सुपर सिक्स क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 3 में करीब 24 टीमें भाग ले रही है, 4 दिनों तक चलने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21,000 हजार रुपए की नकद राशि व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा. वहीं उप विजेताओं को 15,000 हजार रुपए व मैन ऑफ द सीरीज को 5100 की नकद राशि दी जाएगी. इस क्रिकेट प्रतियोगिता में माली समाज के करीब 144 खिलाड़ी भाग लेंगे. इस मौके पर महाराज ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें, ना की बदले की भावना से खेले. खेल हमारे शरीर को स्वस्थ रखते है, खेलों से शरीर का शारीरिक विकास होता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच रविंद्रसिंह जाट ने कहा कि खिलाड़ी हमेशा अपने को छोटा नहीं समझे, खेल में अनुशासन भी जरूरी है. पूर्व सरपंच बाबूलाल परिहार ने कहा कि खेल में हार-जीत होती रहती है इसलिए खिलाड़ी को कभी हताश नहीं होना चाहिए.

कार्यक्रम में आयोजनकर्ताओं द्वारा अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया, प्रतियोगिता कार्यक्रम शुभारंभ के मौके पर उप सरपंच मोहनलाल गहलोत, विद्यालय प्रिंसिपल महेशप्रसाद व्यास, थानाधिकारी मीठालाल चौहान, गोविंद माली, ग्राम विकास अधिकारी विजय कुमार माली, खंगार गहलोत, गोविंद माली, अजय माली सहित समाज के गणमान्य नागरिक व युवा मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 7, 2022, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details