बालोतरा(बाड़मेर). जिले के उपखण्ड क्षेत्र में लंबे समय से धड़ल्ले के साथ अवैध बजरी का खनन किया जा रहा है जिसको लेकर कई बार बड़े स्तर पर शिकायतें भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई. लगातार मिल रही शिकायतों के बीच बुधवार देर रात लम्बे समय बाद उपखण्ड अधिकारी ने एक टीम गठित कर कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां बजरी से भरे दो डम्पर व दो ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.
उपखण्ड अधिकारी रोहित कुमार सांकरणा क्षेत्र में हो रहे अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई को लेकर लूनी नदी पहुंचे. अधिकारियों को देख खनन माफियाओं ने बजरी से भरा चलता ट्रैक्टर अधिकारियों की गाड़ी की तरफ छोड़ दिया, जिससे सरकारी वाहन को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, जिस गाड़ी का नुकसान हुआ है उसमें नायब तहसीलदार शैतान सिंह मौजूद थे.