सिणधरी (बाड़मेर). जालोर से सिणधरी की तरफ तेज रफ्तार से आ रही कार का टायर अचानक फट जाने से बड़ा हादसा हो गया. कार का पिछला टायर फट जाने से कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर दूर जाकर खेत में पेड़ से टकरा गई. पेड़ से टकराने के बाद कार पलट गई. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई है और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना को लेकर सिणधरी थानाधिकारी जेठाराम जयपाल ने बताया कि भीनमाल के सेवड़ी निवासी माहेश्वरी जाति का एक परिवार जसोल माताजी दर्शन के लिए आ रहा था. उनकी कार सिणधरी कस्बे के जालोर रोड मोती नगर के पास कार का पिछला टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर सड़क से दूर खेत में पड़े के ठूठ से जा टकराई. कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं घायलों को सिणधरी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जेवंती पत्नी राजेशकुमार को मृत घोषित कर दिया.