राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर गैंगरेप में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर गैंगरेप मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गैंगरेप के मुख्य आरोपी को पुलिस ने जैसलमेर से दस्तयाब किया है. अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है.

rajasthan news in hindi , राजस्थान हिंदी न्यूज  राजस्थान क्राइम की खबरें , crime rate in rajasthan
बाड़मेर गैंगरेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 8, 2020, 12:44 PM IST

बाड़मेर. जिले में गैंगरेप की घटना के करीब 24 घंटे बाद ही बाड़मेर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को जैसलमेर से गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. वारदात के बाद से ही बाड़मेर एसपी आनंद शर्मा शिव थाने में अपना डेरा डाले हुए थे. एसपी ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा है कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है और पूरी घटना की जानकारी ली जा रही है. साथ ही पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय कैसे मिले उसके लिए भी विशेष टीम गठित की गई है.

बाड़मेर गैंगरेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मतदान करने गए थे घरवाले...

गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही बाड़मेर जिले के शिव थाना अंतर्गत एक गांव में नाबालिक बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई थी. मंगलवार देर शाम लड़की के घरवाले जब मतदान करने गए थे. उस वक्त गांव के ही दो युवकों ने घर पर अकेली 15 साल की नाबालिग का अपहरण कर लिया. अपराधी लड़की को बाइक पर बिठाकर घर से दूर ले गए और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही उसकी अश्लील फोटो भी खींच ली. वहीं, पीड़िता के परिजन जब मतदान कर घर वापस लौटे तो लड़की घर पर नहीं थी. जिसके बाद परिजनों ने लड़की को ढूंढा, लेकिन वो नहीं मिली. देर शाम बालिका गांव के स्कूल के पास अचेत अवस्था में मिली. जिस पर परिजनों ने पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी.

पीड़िता का अस्पताल में इलाज जारी...

मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बाड़मेर रेफर कर दिया गया. जहां पर पीड़िता का उपचार चल रहा है. वहीं, बुधवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा और पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने अस्पताल पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और चिकित्सा अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में नहीं थम रही हैवानियत...अब बाड़मेर में नाबालिग का अपहरण कर किया गैंगरेप

इस घटना के सामने आने के बाद से ही गहलोत सरकार बीजेपी के निशाने पर आ गई है. लगातार बीजेपी के नेता सतीश पूनिया से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. वहीं, इस पूरे मामले में सरकार की ओर से हरीश चौधरी ने पीड़ित परिवार से और पीड़िता से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिलाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details