सिवाना (बाड़मेर).जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान वांछित अपराधियों की धरपकड़ के तहत सिवाना क्षेत्र सहित आसपास के मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी महेंद्र सिंह पुत्र गणपत सिंह निवासी सेवाला पुलिस थाना झांवर जिला जोधपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सिवाना पुलिस थाने में मेली गांव के मठ हरिनाथ मंदिर के पुजारी गजेंद्र नाथ पुत्र लुंबाराम जाति मेघवाल निवासी मिठड़ा ने 13 जनवरी को मंदिर पर हुई चोरी की वारदात को लेकर सिवाना पुलिस थाने में 2 चोरों द्वारा मंदिर में पात्र दान और कमरों के ताले तोड़कर उसमें रखे करीब 40 हजार रुपए और आधा किलो चांदी के जेवरात की चोरी का मामला दर्ज करवाया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने धारा 457, 380 भादसं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है.
सिवाना पुलिस द्वारा चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की तलाश में सिवाना थानाधिकारी पेमाराम ने के नेतृत्व में गठित टीम के साथ कल्याणपुर थाना अधिकारी महेश ढाका ने विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की. अनुसंधान के दौरान झंवर पुलिस द्वारा आरोपी महेंद्रसिंह को गिरफ्तार किया गया. आरोपी से पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी महेंद्रसिंह ने हरीनाथ मंदिर मेली और मोरडा मामाजी का मंदिर पिण्डारन पुलिस थाना कल्याणपुर में चोरी करना स्वीकार किया. चोरों ने मामाजी मंदिर के पुजारी के साथ मारपीट कर टांके में डाल दिया था और मंदिर के दान पात्रों को तोड़कर नगदी और आभूषण चुराए थे.
यह भी पढ़ें-जयपुर में आयकर विभाग की छापेमारी में antique item का जखीरा बरामद, जयपुर पुलिस करेगी जांच