राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

IT एक्ट मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने बाड़मेर के युवक को किया गिरफ्तार - आईटी एक्ट से जुड़ी खबर

महाराष्ट्र मुंबई क्षेत्र के पवई थाने में दर्ज आईटी एक्ट के एक मामले में बाड़मेर शहर निवासी युवक को महाराष्ट्र पुलिस ने हिरासत में लिया है. आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत एक युवती ने मामला दर्ज करवाया था.

बाड़मेर, युवक गिरफ्तार, Maharashtra Police, IT Act case

By

Published : Sep 13, 2019, 2:55 PM IST

बाड़मेर.कोतवाली थाना अंतर्गत शहर के महावीर नगर निवासी एक युवक को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया हैं और संबंधित थाने के लिए रवाना कर दिया है. बताया जा रहा है कि पानी शहर के महावीर नगर निवासी जतिन कुमार पुत्र रमेश कुमार जाति सिंधी महाराष्ट्र निवासी किसी युवती को लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था. जिसके चलते महाराष्ट्र निवासी युवती ने बाड़मेर निवासी युवक जतिन सिंधी के खिलाफ महाराष्ट्र के पवई थाने में आई.टी एक्ट में मामला दर्ज करवाया था.

आईटी एक्ट मामले में महाराष्ट्र पुलिस द्वारा बाड़मेर के युवक की हुई गिरफ्तारी

पवई थाना पुलिस ने मामले में अनुसंधान करते हुए तकनीकी सहायता से युवक का पता लगाया और कोतवाली थाना पुलिस की मदद से आरोपी युवक जतिन को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी युवक को न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लिया और आरोपी को साथ लेकर महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई.

पढ़ें: कोटा में बिना सूचना के रेलवे ने बंद किया गेट, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीव सिंह भाटी ने बताया कि,'महाराष्ट्र के पवई थाने की पुलिस अनुसंधान को लेकर बाड़मेर पहुंची थी. जहां तकनीकी एक्सपर्ट की सहायता से आरोपी युवक की तलाश के बाद बाड़मेर पुलिस से सहयोग मांगा, जिसके बाद बाड़मेर कोतवाली पुलिस की मदद से महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी युवक जतिन कुमार पुत्र रमेश कुमार सिंधी को हिरासत में लिया. साथ ही आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई.

पढ़ें: हाड़ौती की नदियां ऊफान पर, इटावा का जिला मुख्यालय से कटा संपर्क

एएसपी भाटी के अनुसार आरोपी जतिन के खिलाफ महाराष्ट्र के पवई थाने में 530 /19 में धारा 384, 501, 67 आईटी एक्ट के तहत किसी यूपी में मामला दर्ज करवाया है. बता दें कि कोतवाली पुलिस के सहयोग से महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय से ट्रांजिट रिमांड पर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर पवई थाना महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details