बालोतरा (बाड़मेर).इलाके में गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति का पंचामृत से महाभिषेक किया गया. उसके बाद दूध और नारियल के पानी से जलाभिषेक किया गया. दोपहर को महागणपति की मध्यान्ह आरती की गई. अलग-अलग मोहल्लों की नवयुवक मंडलियों और युवा संगठनों में गणेश उत्सव को लेकर खास उत्साह का महौल है.
बता दें कि उपखण्ड में नों दिवसीय उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए गणेश मंदिरों और चौराहों को रंग-बिरंगी फर्ररियो और रोशनी से सजाया गया है. सुबह से ही प्रथम आराध्यदेव भगवान गणेशजी की वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया था. इसके बाद शुभ मुहूर्त में भगवान गणेशजी की अलग-अलग मूर्तियों की स्थापना की गई. इसके साथ ही सुबह से गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे भी गूंज रहे थे.