राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बालोतरा में गणपति का हुआ पंचामृत से महाभिषेक

बालोतरा के लोगों में गणेश चतुर्थी पर्व हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ. कई मंदिरों में सोमवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. जो देर रात तक जारी रही. मंदिरों में गणपति का पंचामृत से महाभिषेक किया गया. वहीं पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने भी गणपति मंदिर पहुंचकर भगवान गणेश के दर्शन किए.

पंचामृत से महाभिषेक, Mahabhishek with Panchamrit

By

Published : Sep 3, 2019, 1:29 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर).इलाके में गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति का पंचामृत से महाभिषेक किया गया. उसके बाद दूध और नारियल के पानी से जलाभिषेक किया गया. दोपहर को महागणपति की मध्यान्ह आरती की गई. अलग-अलग मोहल्लों की नवयुवक मंडलियों और युवा संगठनों में गणेश उत्सव को लेकर खास उत्साह का महौल है.

बालोतरा में गणपति का हुआ पंचामृत से महाभिषेक

बता दें कि उपखण्ड में नों दिवसीय उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. इसके लिए गणेश मंदिरों और चौराहों को रंग-बिरंगी फर्ररियो और रोशनी से सजाया गया है. सुबह से ही प्रथम आराध्यदेव भगवान गणेशजी की वैदिक मंत्रों के साथ पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया था. इसके बाद शुभ मुहूर्त में भगवान गणेशजी की अलग-अलग मूर्तियों की स्थापना की गई. इसके साथ ही सुबह से गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे भी गूंज रहे थे.

यह भी पढ़ें:भरतपुर और बाड़मेर में कुछ यूं मनाई गई गुरु पूर्णिमा

वहीं भगवान गणेश को मोदकों का भोग लगाकर, पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई. अनेक स्थानों पर पर्यावरण बचाओ" अभियान के तहत इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई है. इस बार बताया जा रहा हैं कि शहर में पूरी तरह से इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई है. इस पर्व के तहत अब दस दिनों तक रोजाना गणेशजी की पूजा अर्चना की जाएगी. शाम को आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही भजन-कीर्तन का आयोजन किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details