सिवाना (बाड़मेर). सुप्रीम कोर्ट द्वारा 24 जनवरी के महत्वपूर्ण फैसले के बाद बुधवार को सिवाना पंचायत समिति के 35 ग्राम पंचायतों के सरपंच और तीन ग्राम पंचायतों के वार्डपंच की आरक्षण लॉटरी फिर से निकाली गई. सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी द्वारा सिवाना पंचायत समिति सभागार में बालिका द्वारा लॉटरी निकलवाई गई.
लॉटरी से कई बड़े फेरबदल होने की संभावना जताई जा रही है. मोकलसर में पूर्व घोषित जनरल पुरूष की सीट लॉटरी से ओबीसी पुरुष आरक्षण हो जाने से कई सरपंच प्रत्याशिओं के अरमानों पर पानी बह गए. गौरतलब है कि सिवाना पंचायत समिति के 32 ग्राम पंचायतों के प्रथम चरण में नामांकन प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी थी और प्रचार अभियान भी परवान पर था. ऐसे में कई ग्राम पंचायतों की आरक्षण बदलने से लोग मन ही मन में अपनी किस्मत को कोश रहे है.
सिवाना समिति की कुल 35 ग्राम पंचायत पर सरपंच चुनाव की लॉटरी में अनुसूचित जनजाति की आरक्षित 7 सीटों में 3 महिला, 4 पुरुष है. वहीं अनुसूचित जनजाति की 3 सीटों पर 1 महिला, 2 पुरुष और अन्य पिछड़ा वर्ग के 7 सीटों में 3 महिला 4 पुरुष और सामान्य वर्ग की 18 सीटों पर 10 महिला के आवंटित हुई. वहीं 8 सीट सामान्य पुरुष के लिए आरक्षित की गई है.
पढ़ेंः पंचायत चुनाव 2020ः जोधपुर में दिखा मतदाताओं में उत्साह
सिवाना के 35 ग्राम पंचायतों का लॉटरीद्वारा निकला आरक्षण
एससी पुरुष की आरक्षित सीट पर
- अनपूर्णानगर
- भीमगोडा
- मांगी
- पादरड़ी कल्ला