बाड़मेर. राजस्थान में 44 दिन के लॉकडाउन के बाद तीसरे चरण के लॉकडाउन में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई. जिसके बाद सोमवार को पहले दिन शराब के ठेके पर शराब पीने वालों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई.
लोग शराब का स्टॉक करने के लिए कार्टून के कार्टून लेकर जा रहे थे. वहीं शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टसिंग के साथ लंबी कतार देखने को मिली. ज्यादा भीड़ के कारण शराब की दुकान के आगे आबकारी और होमगार्ड के जवानों को तैनात करना पड़ा. जवानों ने बताया कि शराब की दुकानें खुलने के बाद सुबह से भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो रही हैं. ऐसे में हम आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की पालना करवा रहे है. वहीं लोग समझ भी रहे है.