बाड़मेर.खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गरीबों के हक का गेहूं निकालने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ अब रसद विभाग सख्ती से कार्रवाई करता नजर आ रहा है. जिसके लिए 15 जनवरी तक विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है.
राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर में रसद विभाग ने 1,725 ऐसे सरकारी कर्मचारियों को चिन्हित किया है जो खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गेहूं लेने अपात्र है. ऐसे लोगों को रसद विभाग ने नोटिस जारी किए हैं. रसद विभाग के अनुसार इन सभी में करीब 1 करोड़ से अधिक की रिकवरी राशि इकट्ठा होने की उम्मीद है.
बाड़मेर में रसद विभाग ने 1725 सरकारी कर्मचारियों को थमाया नोटिस सरकार गरीब परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सस्ती दरों पर गेहूं उपलब्ध करवाती है, लेकिन कुछ सरकारी कर्मचारी ऐसे हैं जो गरीबों का हक डकार जाते हैं. ऐसे में अब सरकार भी उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई का मानस बना चुकी है, जिसके लिए 15 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
पढ़ें-बाढ़ में खराब हुई महंगी गाड़ियां सस्ती दिलाने का दिया झांसा...21 लाख जुटाकर फरार हुआ निजामुद्दीन कर्नाटक से गिरफ्तार
बता दें कि रसद विभाग ने अब तक 64.50 लाख रुपए की रिकवरी की है और रसद विभाग को उम्मीद है कि ये आंकड़ा एक करोड़ से पार जाएगा. जिला रसद अधिकारी अश्वनी गुर्जर ने बताया कि जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत गेहूं उठाने वाले 1,725 सरकारी कर्मचारियों को चिन्हित किया गया है. इन सभी को नोटिस दिया गया है.
उन्होंने बताया कि 64 लाख 50 हजार रुपए की वसूली कर ली है और रिकवरी की जा रही है ये पूरा आंकड़ा एक करोड़ के पार जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों ने अब तक पैसे जमा नहीं करवाए. उन्हें 15 जनवरी तक की आखिरी तारीख दी हैय इस वक्त तक अगर इन कर्मचारियों ने पैसे जमा नहीं करवाया तो उनसे ना केवल सख्ती से वसूली की जाएगी, बल्कि उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी.
निशुल्क एंबुलेंस की हुई घोषणा
राजस्थान के बाड़मेर में 2 दिन पहले ही जटिया समाज के जिला अध्यक्ष के लिए हुए मतदान में प्रेम प्रकाश निर्वाचित हुए. जिसके बाद उन्होंने शुक्रवार को जटिया समाज के हनुमान मंदिर में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर आपने विजन को रखा कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक की मदद करना मेरा प्रमुख लक्ष्य रहेगा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाज के लोगों की मदद के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने नई कार्यकारिणी के बारे में बताया कि उपाध्यक्ष भवरलाल महामंत्री चंदणा राम, कोषाध्यक्ष प्रताप चंद बने.
बाड़मेर जटिया समाज के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता का आयोजन कर कहा कि कटिया समाज के अधिकांश लोग मजदूरी करते हैं. ऐसे में सरकार की विभिन्न योजनाओं से वंचित रहते हैं. समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को आगे लाने के लिए पूर्ण तरह प्रयासरत रहूंगा.
पढ़ें-बाड़मेर: कंट्रोल में CORONA...कई महीनों बाद अस्पताल में बेड हुए खाली
उन्होंने कहा कि पहले समाज कार्यकारिणी के चुनाव नहीं होकर सर्वसम्मति से चुनाव होते थे. ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका अदा नहीं हो पाती थी. समाज में नए बदलाव के साथ पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव हुए जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग ने भाग लिया. सभी ने चुनाव के माध्यम से कार्यकारिणी का चयन किया.
उन्होंने कहा कि अध्यक्ष बनने के साथ मेरी प्राथमिकताएं समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने का प्रयास किया जाएगा. साथ ही चिकित्सा क्षेत्र में योगदान देने के लिए जल्द ही एंबुलेंस लाकर समाज की सेवा में सुपुर्द की जाएगी, जिससे गरीब तबके को मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि युवाओं की टीम बनाई जाएगी जो प्रत्येक समस्याओं के समाधान के लिए अग्रसर रहेगी.