राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: टिड्डी दल से बचाव के लिए 5860 हेक्टेयर में किया गया केमिकल का छिड़काव - rajasthan news

राजस्थान में टिड्डी दल का एक बार फिर से प्रवेश हो चुका है. जिसके चलते किसान परेशान हैं. बता दें कि शुक्रवार को टिड्डी दल के हमले पर जिला प्रशासन ने रोकथाम के लिए कुल 710 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण का कार्य किया गया.

बालोतरा बाड़मेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, हिंदी न्यूज
5860 हेक्टेयर क्षेत्र पर हुआ टिड्डी नियंत्रण छिड़काव

By

Published : May 16, 2020, 1:17 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर). जिले में चल रहे टिड्डी दल के हमले पर जिला प्रशासन ने रोकथाम के लिए शुक्रवार को कुल 710 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण का कार्य किया गया. अब तक कुल 5860 हेक्टेयर में छिड़काव कार्य किया जा चुका है. बता दें कि अब तक गडरारोड़, चौहटन, गिड़ा, बाड़मेर, बायतु, सेडवा, बालोतरा, सिणधरी, शिव एवं धोरीमन्ना तहसील क्षेत्र में कुल 5860 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण की कार्रवाई की गई है.

जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं की गई है. उन्होंने बताया कि टिड्डी हमले की प्रारम्भिक जानकारी के लिए जिले में सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि हमले की सूचना मिलते ही तुरंत सर्वे कार्य सम्पादित कर रोकथाम सुनिश्चित की जा सके.

जिला कलेक्टर ने बताया कि कृषि उप निदेशक एवं टिड्डी नियंत्रण अधिकारी को परस्पर समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्रवाई करते हुए आमजन को टिड्डी से राहत दिलाने हेतु निर्देशित किया है. जिला कलेक्टर ने बताया कि ग्राम स्तर पर सूचना तंत्र मजबूत बनाकर प्रतिदिन टिड्डी हमले की सूचना के अनुसार सर्वे कार्य सम्पादित कर त्वरित छिड़काव कार्य सम्पन्न करने हेतु निर्देशित किया गया है.

पढ़ें-दो माह की तपस्या नहीं जाए बेकार, राज्य में हो पुख्ता क्वॉरेंटाइन : मुख्यमंत्री

उन्होंने आमजन को टिड्डी हमले से संबंधित सूचना कृषि विभाग में स्थापित कन्ट्रोल रूम को देने की अपील की है, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके. साथ ही तहसील स्तर पर भी कन्ट्रोल रूम स्थापित किए गए है, ताकि सूचना तंत्र मजबूत हो. कृषि उपनिदेशक जे.आर. भाखर ने बताया कि जिले में शुक्रवार को सेडवा तहसील क्षेत्र में 525 एवं सिणधरी तहसील में 185 हेक्टेयर क्षेत्र पर टिड्डी नियंत्रण के लिए छिड़काव कार्य किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details