राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: सीमावर्ती गांवों में टिड्डी अटैक, किसानों की बढ़ी चिंता - बाड़मेर में टिड्डी अटैक

सरहदी जिले बाड़मेर के सीमावर्ती दर्जनों गांवों में टिड्डी दल की घुसपैठ हो गई है. शुक्रवार को हुई अच्छी बारिश के बाद शनिवार को किसानों ने खेतों में बुवाई शुरू कर दी थी, लेकिन अचानक ही एक बार फिर से टिड्डियों के अटैक ने किसानों को चिंता बढ़ा दी है.

grasshopper attack news, grasshopper attack in Barmer
सीमावर्ती गांवों में टिड्डी अटैक

By

Published : Jun 6, 2020, 10:39 PM IST

बाड़मेर.देश में जहां एक तरफ कोरोना संकट चल रहा है. वहीं दूसरी ओर सरहद पार से आ रहे टिड्डी दलों के हमलों ने प्रशासन सहित किसानों की चिंता बढ़ा दी है. राजस्थान के रेगिस्तान इलाके में इस बार मानसून ने 15 दिन पहले ही दस्तक दे दी है. जिस वजह से किसानों ने अपने खेतों में बुवाई शुरू कर दी है, लेकिन टिड्डियों की आफत ने किसानों को चिंता में डाल दिया है.

सीमावर्ती गांवों में टिड्डी अटैक

किसानों को डर सता रहा है कि अगर इसी तरह टिड्डियों का अटैक होता रहा तो जैसे ही फसलें थोड़ी बहुत खेतों से बाहर आएंगी तो टिड्डी दल उसे चट कर जाएंगे. इससे किसानों की हालत खराब हो जाएगी. किसानों ने बताया कि वे सरकार से यही मांग करते हैं कि टिड्डी नियंत्रण को लेकर कोई कड़े कदम उठाए. जिससे किसानों को राहत मिल सके.

पढ़ें-भीलवाड़ा: शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण इलाकों में टिड्डी दल का तीसरा हमला, किसान अपनी फसलों को बचाते आए नजर

साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार मानसून ने 15 दिन पहले ही दस्तक दी. जिससे वे खुश थे. उन्होंने अब खेतों में बुवाई शुरू कर दी है, लेकिन बुआई शुरू करने के आधे घंटे बाद ही अचानक से ही टिड्डी दल ने अटैक कर दिया. सरकार टिड्डियों को नियंत्रण करने के लिए हवाई स्प्रे की बात कर रही है. लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हो रहा है. अगर सरकार ने समय रहते टिड्डी पर नियंत्रण नहीं किया तो किसानों की हालत बेहद खराब हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details