बाड़मेर.देश में जहां एक तरफ कोरोना संकट चल रहा है. वहीं दूसरी ओर सरहद पार से आ रहे टिड्डी दलों के हमलों ने प्रशासन सहित किसानों की चिंता बढ़ा दी है. राजस्थान के रेगिस्तान इलाके में इस बार मानसून ने 15 दिन पहले ही दस्तक दे दी है. जिस वजह से किसानों ने अपने खेतों में बुवाई शुरू कर दी है, लेकिन टिड्डियों की आफत ने किसानों को चिंता में डाल दिया है.
किसानों को डर सता रहा है कि अगर इसी तरह टिड्डियों का अटैक होता रहा तो जैसे ही फसलें थोड़ी बहुत खेतों से बाहर आएंगी तो टिड्डी दल उसे चट कर जाएंगे. इससे किसानों की हालत खराब हो जाएगी. किसानों ने बताया कि वे सरकार से यही मांग करते हैं कि टिड्डी नियंत्रण को लेकर कोई कड़े कदम उठाए. जिससे किसानों को राहत मिल सके.