चौहटन (बाड़मेर). जिले के करीब 12 गांवों में शनिवार रात टिड्डी दल ने एक बार फिर अटैक कर दिया. जिससे किसानों के खेतों में लहलहाती फसल खाली मैदान में तब्दील हो गई. टिड्डियों नें किसानों के खेतों में बोई गई रबी की फसल जीरा, इसबगोल,अरण्डी, गेहूं, रायड़ा, सरसों, मेथी सहित फसलों को खाकर खेत खाली कर दिए. टिड्डी दल खेतों में फसल पर बारिश की तरह एक साथ गिरता है और पल भर में लहलहाती फसल को खाली मैदान में तब्दील कर देता है.
जानकारी के अनुसार करीब 20 से ज्यादा गांवों में किसानों ने थाली और डिब्बे बजाकर फसल बचाने के खूब प्रयास किए, लेकिन किसानों के सभी प्रयास नाकाम रहे. खेतों में पड़ाव डाल टिड्डियां रबी की फसलों और पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा रही है. इन्हें हटाने के लिए किसानों के पास थाली बजाने के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं है. खेतों में खड़े वनस्पति और पेड़-पौधों का भी भारी नुकसान किया है. टिड्डी दल जहां भी डेरा डालता है वहां फसल चट कर देता है.