राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः चौहटन के गांवो में टिड्डी अटैक, लहलहाते खेतों को खाली मैदान में किया तब्दील - Barmer News

प्रदेश के सीमाक्षेत्र पर स्थित गांवों में टिड्डियां कहर बरपा रही हैं. टिड्डियों ने खेतों में फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया. चौहटन में शनिवार रात एक बार फिर टिड्डियों का आतंक देखने को मिला. जहां टिड्डियों ने पूरे खेतों को खाली मैदान में तब्दील कर दिया.

Grasshopper attack in Barmer Chauhatan, बाड़मेर के चौहटन में टिड्डी अटैक
चौहटन के दर्जनों गांवो में टिड्डी अटैक

By

Published : Feb 2, 2020, 4:36 PM IST

चौहटन (बाड़मेर). जिले के करीब 12 गांवों में शनिवार रात टिड्डी दल ने एक बार फिर अटैक कर दिया. जिससे किसानों के खेतों में लहलहाती फसल खाली मैदान में तब्दील हो गई. टिड्डियों नें किसानों के खेतों में बोई गई रबी की फसल जीरा, इसबगोल,अरण्डी, गेहूं, रायड़ा, सरसों, मेथी सहित फसलों को खाकर खेत खाली कर दिए. टिड्डी दल खेतों में फसल पर बारिश की तरह एक साथ गिरता है और पल भर में लहलहाती फसल को खाली मैदान में तब्दील कर देता है.

चौहटन के दर्जनों गांवो में टिड्डी अटैक

जानकारी के अनुसार करीब 20 से ज्यादा गांवों में किसानों ने थाली और डिब्बे बजाकर फसल बचाने के खूब प्रयास किए, लेकिन किसानों के सभी प्रयास नाकाम रहे. खेतों में पड़ाव डाल टिड्डियां रबी की फसलों और पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा रही है. इन्हें हटाने के लिए किसानों के पास थाली बजाने के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं है. खेतों में खड़े वनस्पति और पेड़-पौधों का भी भारी नुकसान किया है. टिड्डी दल जहां भी डेरा डालता है वहां फसल चट कर देता है.

पढ़ें- जोधपुरः टिड्डी दल ने बरपाया कहर, किसानों की फसलें चौपट

किसानों की मानें तो लहलहाती फसल आंखों के सामने नष्ट होती देख उनके लिए सेठ-साहूकारों और बैंको का ऋण चुकाने की चिंता सता रही है. किसानों ने बताया कि करीब 12 क्षेत्रों में टिड्डी कहर बरपा रही है. बड़ी संख्या के पड़ाव ने देखते ही देखते किसानों के खेत खाली कर दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details