राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस से लॉक डाउन, लेकिन बाड़मेर में आयोजित हो रहे मेले - barmer news

कोरोना वायरस के डर के बीच बाड़मेर में रविवार को सुप्रसिद्ध कानाना शीतला सप्तमी का मेला भरने जा रहा है, जिसमें सैकड़ों लोग भाग लेंगे. लेकिन, प्रशासन इस दिशा में लापरवाह दिखाई दे रहा है. मेले में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई के भी शामिल होने की सूचना है.

बाड़मेर न्यूज, barmer news
ना कोरोना वायरस डर, ना संक्रमण की चिंता

By

Published : Mar 14, 2020, 6:04 PM IST

Updated : Mar 14, 2020, 6:57 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).देश और दुनिया में कोराना वायरस को लेकर लोगों में डर और भय का माहौल बना हुआ है. इसकी रोकथाम को लेकर केंद्र और राज्य की सरकारें अलर्ट है. लेकिन, दूसरी ओर जिले में रंग पंचमी सहित शीतला सप्तमी पर मेले का धूमधाम से आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग भाग ले रहे हैं.

ना कोरोना वायरस डर, ना संक्रमण की चिंता

बता दें कि सिवाना क्षेत्र सहित जिलेभर में शीतला सप्तमी को लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेलों का आयोजन होगा. वहीं बीते 2-3 दिनों में क्षेत्र में मेलों का आयोजित भी हुए हैं, जिसमें आमजन बढ़-चढ़कर लुफ्त लेते नजर आये.

जहां कोरोना को कई देशों ने इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है. दुनिया के करीब 116 देशों में एक लाख 31 हजार और पांच सौ लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 4900 से अधिक लोगों की मौत हुई है. लेकिन, जिले में इसका असर नजर नहीं आ रहा है.

मेलों में सजने लगे हाट बाजार
जिले में सुप्रसिद्ध कानाना शीतला सप्तमी का मेला भरता है, जो रविवार को आयोजित होगा. मेले में जिले भर से हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे, मेले में कई दर्जनों गैर नृत्य दल अपनी प्रस्तुतियां देंगे. मेले का आयोजन ग्राम पंचायत कानाना के तत्वाधान में होगा, जिसको लेकर आवश्यक तैयारियां की जा रही है.

पढ़ेंःएयर अरेबिया की फ्लाइट से जयपुर आया कोरोना का संदिग्ध

वहीं मेले में झूले हार्ड बजारें लगनी शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि मेले में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत सहित कई नेता मेले में शरीक होंगे. साथ ही सिवाना क्षेत्र के खंडप गांव में भी 15 मार्च और सिवाना में 16 मार्च को भव्य मेले का आयोजन होगा. कस्बे में पंचायती राज चुनाव में सरपंच और वार्ड पंचों के चुनावों को ध्यान में रखते हुए 16 मार्च को मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है.

पढ़ें: जोधपुर एयरपोर्ट पर अमेरिका से आई महिला में दिखे कोरोना के लक्षण, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

इन मेलों में हाट बाजार सजाने वाले झूले लगाने वालों की सुने तो इस बार आयोजित होने वाले मेलों में कोरोना वायरस को लेकर उनके व्यापार में किसी भी प्रकार का कोई प्रभाव देखने को नहीं मिल रहा है. उनकी मानें तो उनके द्वारा इस बार आयोजित मेलों में हर साल की भांति इस बार भी ऐसी ही रौनक देखने को मिलेगी. कोरोना को लेकर सरकार ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं, जिससे संक्रमण न फैले. लेकिन, प्रदेश में कोरोना के प्रवेश के बाद ऐसे आयोजन संक्रमण को न्यौता दे रहे हैं.

Last Updated : Mar 14, 2020, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details