बाड़मेर.जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों को देखते हुए मंगलवार को बाड़मेर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा की अध्यक्षता में जिला स्तर के अधिकारियों के साथ मैराथन बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में बाड़मेर और बालोतरा के सीमित इलाकों में 7 अगस्त से 7 दिन के लिए लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. ताकि जिन इलाकों से लगातार कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं. इस संक्रमण की चैन को रोका जा सके.
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि जिले में लगातार कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इस बीच कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए कई एहतियाती उपाय भी किए जा रहे हैं. इसी को लेकर सीमित क्षेत्रों में एक सप्ताह का लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया गया है.
उन्होंने बताया कि बाड़मेर तथा बालोतरा नगरीय क्षेत्रों में करुणा संक्रमण की अधिकता वाले क्षेत्रों में 7 अगस्त से 1 सप्ताह के लिए लॉकडाउन लागू किया जाएगा. इस दौरान इस क्षेत्र में पूर्णतया आवागमन प्रतिबंध रहेगा और किसी तरह की ढील नहीं दी जाएगी. लॉकडाउन वाले क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा घर-घर दूध और सब्जी की होम डिलेवरी की व्यवस्था की जाएगी.