बाड़मेर.पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में पिछले सप्ताह से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है. गत गुरुवार को कोरोना ने अपने सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए. जिसके चलते शहर में एक साथ 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया.
बाड़मेर में फिर लॉकडाउन की घोषणा इसी को लेकर शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला कलेक्टर विश्राम मीणा, पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, विधायक मेवाराम जैन सहित कई जनप्रतिनिधियों और शहर के प्रबुद्धजनों के साथ बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में बाड़मेर में लगातार बढ़ रही कोविड-19 के संक्रमण को लेकर सभी ने अपने-अपने विचार रखे. इस दौरान सर्वसम्मति से बाड़मेर शहर में अगले 1 सप्ताह तक के लिए लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया गया.
जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने बताया कि शहर में लगातार कोविड-19 के मरीज सामने आ रहे हैं. इस संक्रमण की चेन को रोकने के लिए बाड़मेर शहर और उसके आसपास के परिधि क्षेत्र में अगले सप्ताह के लिए लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया गया. लॉकडाउन शुक्रवार शाम 7 बजे से लागू होगा. इस दौरान आवश्यक सेवाएं सुचारू रूप से जारी रहेंगी.
यह भी पढ़ें :पोषाहार वितरण पर ममता भूपेश का बड़ा बयान, कहा- किसी का रोजगार नहीं छीना है...
गौरतलब है कि बाड़मेर जिले में कोविड-19 का आंकड़ा 393 तक पहुंच गया है. पिछले कुछ दिनों से शहरी क्षेत्र से कोविड-19 के मरीज सामने आ रहे हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन ने इतिहास के तौर पर बाड़मेर शहर और उसके आसपास के परिधि क्षेत्र में अगले सप्ताह के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है, ताकि संक्रमण को रोका जा सके.