बाड़मेर.जिले के पचपदरा में चल रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ड्रीम प्रोजेक्ट रिफाइनरी में सोमवार को स्थानीय लोगों को रोजगार देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पचपदरा रिफाइनरी के बाहर रिफाइनरी एरिया यूनियन नेटवर्क संगठन द्वारा धरना के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम करवा दिया. मौके पर सैकड़ों की संख्या में संगठन के लोग एकत्रित हो गए.
विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद बालोतरा एसडीएम रोहित कुमार, एएसपी नितेश आर्य मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की. जिस पर संगठन के जुड़े लोगों ने रिफाइनरी में स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने व आसपास के क्षेत्र के विकास की मांग रखी. वहीं इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा.