राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुजरात से राजस्थान की नन्ही सिया का आया संदेश, कोरोना से रहें सावधान - राजस्थान की नन्ही सिया

राजस्थान की नन्ही बेटी ने वीडियो मैसेज के माध्यम से पूरे प्रदेश को कोरोना के बारे में जागरूकता रखने का संदेश दिया है. राजस्थान की रहने वाली सिया फिलहाल गुजरात में अपने परिवार के साथ रहती हैं.

बच्ची का कोरोना संदेश, Baby girl corona message
बच्ची का कोरोना संदेश

By

Published : May 4, 2020, 9:51 AM IST

सिवाना (बाड़मेर). पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में सभी भारतवासी मिलकर इस बीमारी का सामना करने में लगे हैं. सरकारी आदेशानुसार अपने-अपने घरों में रहकर नियमों का पालन कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस से बचाव और सावधानी को लेकर राजस्थान की नन्ही बच्ची ने गुजरात से सबको कोरोना महामारी से बचाव के लिए संदेश दिया है.

मूल राजस्थान की रहने वाली सिया जैन बाड़मेर जिले के बालोतरा क्षेत्र के कनाना गांव की हैं. जो वर्तमान में अपने परिवार के साथ गुजरात में रहती हैं. सिया कक्षा 3 की छात्रा हैं. सिया ने कोरोना को रोकने के लिए वीडियो संदेश भेजा है. जो आम जन को कोरोना के प्रति जागरूक होने का संदेश देता हैं.

राजस्थान की बेटी ने दिया कोरोना से बचने का संदेश

सिया जैन ने वीडियो के माध्यम से बताया कि अगर आपको खांसी, जुकाम हो तो उसे नॉर्मल ना लेकर, तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. साथ ही बताया कि घर से बाहर निकले या किसी के संपर्क में आएं, तो मुंह पर मास्क जरूर लगाकर रखें.

पढ़ें:कोरोना LIVE : देशभर में 1373 मौतें, संक्रमितों की संख्या 42,500 के पार

नन्ही बच्ची ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए सिर्फ आपको हाथ और पैर धोना है. सिया ने बुजुर्ग व्यक्तियों से दूरी बना कर रहने की भी बात कही है. वर्तमान समय में गुजरात हॉटस्पॉट और रेड जोन में है. जहां बड़ी संख्या में कोरोना वायरस से लोग संक्रमित हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details