बाड़मेर. पंजाब से गुजरात के बीच शराब तस्करी का गोरखधंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस से बचने के लिए अब तस्करों ने नया तरीका अपनाया है. गैस टैंकर में छुपाकर ले जाई जा रही बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद के साथ एक आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है.
जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्र राजपुरोहित ने बताया कि बालोतरा आबकारी के निरीक्षक भंवरलाल को सूचना मिली थी कि गैस के टैंकर में अवैध शराब ले जाई रही है. इस पर पटाऊ टोल नाके के पास नाकेबंदी कर टैंकर को रुकवाकर टैंकर चालक से पूछताछ की गई. जिस पर टैंकर में शराब भरे होने के चलते उसे पुलिस जाब्ते में जिला आबकारी विभाग के कार्यालय लाया गया. उन्होंने बताया कि टैंकर को यहां लाकर खुलवा कर देखा गया जिसमे पंजाब निर्मित अलग-अलग ब्रांड की कुल 650 शराब की बोतल बरामद की गई. जिसकी बाजार कीमत लगभग 47 लाख रुपए आंकी गई है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि भटिंडा से यह टैंकर लेकर सांचौर के रास्ते में गुजरात लेकर जाने वाला था.