बाड़मेर. सिणधरी थाना के अरणियाली में एक शराब की दुकान पर आए ग्राहक के साथ विवाद इतना बढ़ा कि आक्रोशित लोगों ने शराब के ठेके पर पथराव (stone pelting done in a verbal fight at Barmer) और आगजनी की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.
गुडामालानी उपाधीक्षक शुभकरण खींची ने पूरी वारदात के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि रात में सिणधरी थाना क्षेत्र के अरणियाली गांव में शराब की दुकान पर आस पास के कुछ लोग शराब लेने आये थे. वहीं पर शराब को लेकर झगड़ा (Fight Over Liquor In Barmer) हो गया. जिसके बाद उन्होंने अपने रिश्तेदार और गांव के लोगों को बुला लिया. मौके पर पहुंचे सगे संबंधियों ने खूब हंगामा किया. पहले पत्थरबाजी की फिर आगजनी की.