बाड़मेर. राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में पिछले कई दिनों से गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है, लेकिन सोमवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं सोमवार को हुई तेज गर्जना के साथ बारिश लोगों के लिए आफत भी बन गई. बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ कड़कड़ाती बिजली गिरने की भी घटना सामने आई है. इसमें एक इमारत क्षतिग्रस्त हो गई है. हालांकि इसमें कोई ज्यादा जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
बारिश की वजह से बाड़मेर शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई है. वहीं शहर का सीवरेज सिस्टम पूरी तरह फेल नजर आया है. बारिश के दौरान वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. तेज कड़कड़ाती आवाज के साथ जबरदस्त तरीके से शहर के चौहटन रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उस शोरूम की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें कई उपकरण भी जल गए. बारिश के दौरान आसमान में जबरदस्त तरीके से तेज गर्जना की आवाज गूंज रही थी.