बाड़मेर.राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले से साल 2009 में पुलिस सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों ने एक बड़ी कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई के दौरान 15 किलो विस्फोटक पदार्थ आरडीएक्स सहित कई अन्य हथियार भी बरामद किए थे. इस पूरे मामले में पुलिस की ओर से 11 साल तक मामला कोर्ट में चलने के बाद मंगलवार को कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए 10 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
बता दें कि यह पूरा कंसाइनमेंट बब्बर खालसा आतंकवादी ग्रुप के पास सप्लाई होने के लिए पाकिस्तान सीमा से बाड़मेर में दाखिल हुआ था. लेकिन उससे पहले ही एटीएस ने बड़ी कार्रवाई कर पूरे माल को बरामद कर दिया था. सितंबर 2009 में एटीएस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए बाड़मेर जिले के 15 किलोमीटर दूर मारूडी से हथियार एवं विस्फोटक सामग्री बरामद की थी.