बाड़मेर. राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बाड़मेर और जैसलमेर में रविवार देर रात अचानक ही तेज आंधी तूफान आ गया. जिससे पेड़-पौधों ओर बिजली के पोलों और फसलों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है. वहीं तेज तूफानी आंधी की वजह से जिले भर में बिजली गुल हो गई. इससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
सोमवार की सुबह से आसमान में भारी धुंध छाई हुई है. बाड़मेर में मौसम में पिछले कुछ दिनों से हो रहा परिवर्तन रविवार रात को तेज अंधड़ में बदल गया. जैसलमेर के रामगढ़ में उड़ा रेतीला आंधी देर रात 12 बजे बाड़मेर पहुंच गया. आंधी के कारण जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है. 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बाड़मेर में हवाएं चली.
यह भी पढ़ें.रेगिस्तान में तूफानी बवंडर: देर रात धूल भरी आंधी ने मचाया कहर, घरों की छत उड़ी...जनजीवन प्रभावित