राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

LED टीवी विज्ञापन ठगी के शिकार हुए लोगों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

बाड़मेर में LED टीवी खरीदो और हर दिन 4 घंटे विज्ञापन देखने पर महीने के 5 हजार रुपए का झांसा देकर 819 लोगों को ठगी का शिकार बनाकर लाखों रुपए का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से कोतवाली थाने में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया गया है. मामले को लेकर पीड़ित पक्ष के लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा से मुलाकात कर इस मामले में जल्द कार्रवाई कर पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने की मांग की.

बाड़मेर न्यूज, barmer news, बाड़मेर में ठगी, Fraud in Barmer
पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 15, 2020, 8:36 PM IST

बा़डमेर. गुजरात के अहमदाबाद की एक LED टीवी कंपनी ने लोगों को लुभाने के लिए एलईडी टीवी पर प्रतिदिन 4 घंटे विज्ञापन देखने पर हर महीने 5 हजार का झांसा देकर सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाया था. यह पूरा घोटाला 5 से 6 करोड़ के बीच में होना बताया जा रहा है. इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया. वहीं सोमवार को पीड़ित पक्ष के लोगों ने एसपी आनंद शर्मा से मुलाकात कर उक्त मामले में जल्द कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की.

पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

पीड़ित जितेंद्र शर्मा ने बताया कि गुजरात की एक LED टीवी के विज्ञापन की बाड़मेर में मैंने डीलरशिप ले रखी थी. जिसके तहत मैंने 819 लोगों को इस विज्ञापन से जोड़ा था. पिछले साल भर से लोगों के समय पर पैसे आ रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद से ही अचानक इस कंपनी के अधिकारियों के फोन और वेबसाइट बंद हो गए हैं. जिससे बाड़मेर के सैकड़ों लोगों के पैसे फंस गए हैं. उन्होंने बताया कि यह करीबन 5 से 6 करोड़ रुपए का घोटाला है.

पढ़ेंःशाहपुरा चेयरमैन पर वित्तीय अनियमितता का आरोप, पार्षदों ने यूडीएच मंत्री के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन

इस पूरे मामले को लेकर कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. वहीं सोमवार को एसपी आनंद शर्मा से मुलाकात कर इस पूरे मामले में जल्द कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है. एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि गुजरात की एक कंपनी के द्वारा एलईडी खरीदो और विज्ञापन देखने पर पैसे देने का ऑफर निकाला गया. जिसके तहत इससे कई लोग जुड़े. पिछले साल भर से इन्हें पैसे मिल रहे थे, लेकिन अब इन लोगों का कहना है कि लॉकडाउन में कंपनी के अधिकारियों से बात नहीं हो रही है और ऑफिस बंद हो गए. इस पूरे मामले को लेकर इन्होंने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details