बा़डमेर. गुजरात के अहमदाबाद की एक LED टीवी कंपनी ने लोगों को लुभाने के लिए एलईडी टीवी पर प्रतिदिन 4 घंटे विज्ञापन देखने पर हर महीने 5 हजार का झांसा देकर सैकड़ों लोगों को ठगी का शिकार बनाया था. यह पूरा घोटाला 5 से 6 करोड़ के बीच में होना बताया जा रहा है. इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया. वहीं सोमवार को पीड़ित पक्ष के लोगों ने एसपी आनंद शर्मा से मुलाकात कर उक्त मामले में जल्द कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की.
पीड़ित जितेंद्र शर्मा ने बताया कि गुजरात की एक LED टीवी के विज्ञापन की बाड़मेर में मैंने डीलरशिप ले रखी थी. जिसके तहत मैंने 819 लोगों को इस विज्ञापन से जोड़ा था. पिछले साल भर से लोगों के समय पर पैसे आ रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद से ही अचानक इस कंपनी के अधिकारियों के फोन और वेबसाइट बंद हो गए हैं. जिससे बाड़मेर के सैकड़ों लोगों के पैसे फंस गए हैं. उन्होंने बताया कि यह करीबन 5 से 6 करोड़ रुपए का घोटाला है.