राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर : मनरेगा में हाजिरी के नाम पर 25 सौ रुपए की घूस लेते LDC गिरफ्तार, ACB कर रही पूछताछ - राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB trap in barmer) ने मंगलवार के दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए बाड़मेर जिले के चौहटन में एक एलडीसी को 25 सौ की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने यह रिश्वत नरेगा कार्य में हाजिरी लगाने की एवज में मांगी थी.

ACB trap in barmer
ACB trap in barmer

By

Published : Jun 8, 2021, 11:54 AM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में एसीबी की टीम की ओर से नरेगा कार्य में हाजिरी लगाने के नाम पर रिश्वत मांगने वाले एलडीसी को 25 सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई एसीबी ने चौहटन पंचायत समिति के डेलूओ का तला ग्राम पंचायत में की, जहां 25 सौ रुपये की रिश्वत लेते हुए LDC जगदीश नाथ को ट्रेप किया है. एसीबी की टीम अब इस मामले में आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है वहीं अन्य ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है.

पढ़ेंःHPCL डीजल चोरी मामला : दो और आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, पढ़ें CRIME की अन्य खबरें

एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि इसी महीने की 6 तारीख को परिवादी पदमाराम ने एसीबी बाड़मेर में परिवाद पेश किया कि एलडीसी नरेगा टांके में हाजिरी के नाम पर 25 सौ रुपये की मांग रहा है. इस पर 6 तारीख को सत्यापन करने के बाद आज एसीपी की टीम ने 8 जून को एलडीसी को 25 सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास ने जानकारी दी कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एलडीसी को चौहटन थाने ले जाया गया है या उससे पूछताछ की जा रही है.

पढ़ेंःधौलपुर: जमीनी विवाद को लेकर पिता की हत्या, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि राजस्थान के बाड़मेर जिले में पिछले कुछ महीने से लगातार एसीबी की टीम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ तरीके से कार्रवाई कर रही है. जिसमें तहसीलदार से लेकर कई अन्य अधिकारी चपेट में आ चुके हैं और अब एलडीसी बाबू भी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हो गया है. इस कार्रवाई से भ्रष्टाचारियों में जबरदस्त तरीके से हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details