बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में एसीबी की टीम की ओर से नरेगा कार्य में हाजिरी लगाने के नाम पर रिश्वत मांगने वाले एलडीसी को 25 सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई एसीबी ने चौहटन पंचायत समिति के डेलूओ का तला ग्राम पंचायत में की, जहां 25 सौ रुपये की रिश्वत लेते हुए LDC जगदीश नाथ को ट्रेप किया है. एसीबी की टीम अब इस मामले में आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है वहीं अन्य ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है.
पढ़ेंःHPCL डीजल चोरी मामला : दो और आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, पढ़ें CRIME की अन्य खबरें
एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि इसी महीने की 6 तारीख को परिवादी पदमाराम ने एसीबी बाड़मेर में परिवाद पेश किया कि एलडीसी नरेगा टांके में हाजिरी के नाम पर 25 सौ रुपये की मांग रहा है. इस पर 6 तारीख को सत्यापन करने के बाद आज एसीपी की टीम ने 8 जून को एलडीसी को 25 सौ रुपए की रिश्वत लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की टीम की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामनिवास ने जानकारी दी कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद एलडीसी को चौहटन थाने ले जाया गया है या उससे पूछताछ की जा रही है.
पढ़ेंःधौलपुर: जमीनी विवाद को लेकर पिता की हत्या, पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि राजस्थान के बाड़मेर जिले में पिछले कुछ महीने से लगातार एसीबी की टीम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ तरीके से कार्रवाई कर रही है. जिसमें तहसीलदार से लेकर कई अन्य अधिकारी चपेट में आ चुके हैं और अब एलडीसी बाबू भी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हो गया है. इस कार्रवाई से भ्रष्टाचारियों में जबरदस्त तरीके से हड़कंप मच गया है.