बाड़मेर. जिले के तनसिंह सर्किल इलाके में एक लॉ स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली. मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. कोतवाली थानाधिकारी गंगाराम खावा ने बताया कि प्रदीप उर्फ प्रिंस (24) पुत्र अशोक निवासी तन सिंह सर्किल बाड़मेर शहर मंगलवार को घर से सुबह कोर्ट वकालत की प्रैक्टिस करने के लिए कचहरी गया था. दोपहर के बाद भोजन के लिए घर पर आया. इसके बाद उसने घर में सुसाइड कर लिया.
थानाधिकारी के अनुसार मृतक के चाचा सुनील कुमार ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उसके भतीजे को कुछ लोग परेशान कर रहे थे. कुछ वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी जा रही थी. जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार आत्महत्या से पहले प्रदीप ने अपने अकाउंट से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 24500 रुपए पेटीएम के जरिए किए गए थे.