राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉ स्टूडेंट ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी - वीडियो वायरल करने की धमकी

बाड़मेर जिले के तनसिंह सर्किल इलाके में एक लॉ स्टूडेंट ने घर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Law student committed suicide in Barmer
लॉ स्टूडेंट ने की आत्महत्या

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 12, 2023, 11:04 PM IST

लॉ स्टूडेंट आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस

बाड़मेर. जिले के तनसिंह सर्किल इलाके में एक लॉ स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली. मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. कोतवाली थानाधिकारी गंगाराम खावा ने बताया कि प्रदीप उर्फ प्रिंस (24) पुत्र अशोक निवासी तन सिंह सर्किल बाड़मेर शहर मंगलवार को घर से सुबह कोर्ट वकालत की प्रैक्टिस करने के लिए कचहरी गया था. दोपहर के बाद भोजन के लिए घर पर आया. इसके बाद उसने घर में सुसाइड कर लिया.

थानाधिकारी के अनुसार मृतक के चाचा सुनील कुमार ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उसके भतीजे को कुछ लोग परेशान कर रहे थे. कुछ वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी जा रही थी. जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार आत्महत्या से पहले प्रदीप ने अपने अकाउंट से अलग-अलग ट्रांजेक्शन में 24500 रुपए पेटीएम के जरिए किए गए थे.

पढ़ें:9वीं क्लास के छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- मैम अब आपकी इच्छा पूरी हो जाएगी

पुलिस को प्रथम दृष्टया यह मामला सेक्सटॉर्शन का लग रहा है. पुलिस प्रदीप के फोन को खंगालने में जुटी है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके. कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल कोतवाली थाना पुलिस इस प्रकरण की हर एंगल से गहनता से जांच पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details