राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेरः 64वीं माध्यमिक और उच्च माध्यमिक जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज - barmer news

बाड़मेर के सिवाना में 64 वीं माध्यमिक और उच्च माध्यमिक 19 वर्ष वर्ग की जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वहीं, प्रतियोगिता का शुभारंभ सिवाना उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया.

बाड़मेर की खबर, District level athletics sports competition

By

Published : Oct 2, 2019, 11:31 PM IST

सिवाना (बाड़मेर).सिवाना कस्बे के राउमावि प्रांगण में 64 वीं माध्यमिक और उच्च माध्यमिक 19 वर्ष वर्ग की जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता का शुभारंभ सिवाना उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया. वहीं, अध्यक्षता युवा उधमी और दानदाता सिंघवी अशोक कुमार भंसाली ने की. वहीं, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने कहा की खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है. खिलाड़ीयो को हार जीत से निराश न होना चाहिए. खेल के माध्यम से बहुत कुछ सीखा जा सकता है. जीतने वाली टीमों के खिलाड़ी आगे कड़ी मेहनत करें और देश का नाम रोशन करे.

एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

वहीं, भामाशाह सिंघवी ने राउमावि सिवाना में छात्रों के जिम के समस्त उपकरण भेट करने और स्थानीय लाइब्रेरी में ज्ञान वर्धक 100 पुस्तके भेट करने की घोषणा की. इसी क्रम में पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल ने कहा की शिक्षक विधालयो में बालक बालिकाओ को सस्कारवान शिक्षा दे. खेल के साथ शिक्षा की महती आवश्यकता है. इसी क्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमान राम चौधरी ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेले.

पढ़ें- मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर 14 जिलों में जारी किया अलर्ट

इसी क्रम में आयोजन सचिव लक्ष्मीनारायण सोनी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में जिले की कुल 52 टीमों की कुल 589 खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे. वहीं, भामाशाह की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर नागरिक अभिनन्दन किया गया.

इस मौके पर पूर्व प स सदस्य महेन्द्र छाजेड़, व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष झनकार चोपड़ा, कांग्रेस के खादिग्रामोधोग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रमेशकुमार सांखला ब्लॉक महासचिव सुरेश कुमार सांखला, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष मोहनलाल गहलोत, जिला मंत्री मदनपुरी गोस्वामी, पूर्व सरपंच रामनिवास आचार्य, कांग्रेस ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष मोहनलाल गहलोत, जिला मंत्री मदनपुरी गोस्वामी, प स सदस्य तनसिंह राखी, भवरू खान पठान, व्याख्याता पुखराज ओझा, अनिलकुमार सोनी, गणपतसिंह खिंची गिरधारीराम, रमजान खान पठान, हनवतसिह राठौड़ मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details