सिवाना (बाड़मेर).सिवाना कस्बे के राउमावि प्रांगण में 64 वीं माध्यमिक और उच्च माध्यमिक 19 वर्ष वर्ग की जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता का शुभारंभ सिवाना उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया. वहीं, अध्यक्षता युवा उधमी और दानदाता सिंघवी अशोक कुमार भंसाली ने की. वहीं, कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने कहा की खेल हमारे स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है. खिलाड़ीयो को हार जीत से निराश न होना चाहिए. खेल के माध्यम से बहुत कुछ सीखा जा सकता है. जीतने वाली टीमों के खिलाड़ी आगे कड़ी मेहनत करें और देश का नाम रोशन करे.
वहीं, भामाशाह सिंघवी ने राउमावि सिवाना में छात्रों के जिम के समस्त उपकरण भेट करने और स्थानीय लाइब्रेरी में ज्ञान वर्धक 100 पुस्तके भेट करने की घोषणा की. इसी क्रम में पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल ने कहा की शिक्षक विधालयो में बालक बालिकाओ को सस्कारवान शिक्षा दे. खेल के साथ शिक्षा की महती आवश्यकता है. इसी क्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमान राम चौधरी ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेले.