राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अब राज्य और शहर दोनों में कांग्रेस, अगले 5 साल तक जमकर होगा विकास : मेवाराम जैन - latest statement of mevaram jain

जीत के बाद बाड़मेर कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन का दावा कितना असरदार होता है, यह आने वाले अगले 5 साल में नजर आ जाएगा. निकाय चुनाव को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है, ऐसे में जिले में कांग्रेस का बोर्ड बनना तय है. यहां कांग्रेस लगातार तीसरी बार बोर्ड बनाएगी.

बाड़मेर न्यूज, बाड़मेर निकाय चुनाव परिणाम, barmer news, body elections barmer news

By

Published : Nov 20, 2019, 8:12 AM IST

बाड़मेर.16 नवंबर को हुए निकाय चुनाव के बाद मंगलवार को हुई मतगणना के बाद यह साफ हो गया है कि बाड़मेर में कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा. कांग्रेस नेता पिछले 5 साल से लगातार यह आरोप लगा रहे थे कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार होने के कारण यहां कांग्रेस का बोर्ड है, जिसके चलते बीजेपी के नेता शहर का विकास नहीं करने दे रहे हैं.

कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन कर रहे शहर में विकास का दावा

इसी बात को लेकर अब कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन ने दावा किया है कि अब प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार है और बाड़मेर में कांग्रेस का बोर्ड है. लिहाजा कड़ी से कड़ी जुड़ी है और अब जमकर शहर का विकास होगा. जीत के बाद कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन ने दावा किया कि जिस तरीके से पिछले 5 साल में पट्टे नहीं दिए गए हैं. अब कांग्रेस बाड़मेर में प्रशासन शहरों के संग अभियान को चलाएगी और जो लोग पट्टों से वंचित रह गए, उन्हें पट्टे दिए जाएंगे.

पढे़ं- बांसवाड़ा की देव बाला राजनीति के चौसर की हैं माहिर खिलाड़ी, इन्हें 1994 से अबतक कोई हरा ना सका

जैन ने यह भी दावा किया कि सफाई व्यवस्था को लेकर शहर का बहुत बुरा हाल है. ऐसे में अब बाड़मेर शहर में आपको कोई भी नंदीय आवारा पशु नजर नहीं आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details