बाड़मेर.16 नवंबर को हुए निकाय चुनाव के बाद मंगलवार को हुई मतगणना के बाद यह साफ हो गया है कि बाड़मेर में कांग्रेस का ही बोर्ड बनेगा. कांग्रेस नेता पिछले 5 साल से लगातार यह आरोप लगा रहे थे कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार होने के कारण यहां कांग्रेस का बोर्ड है, जिसके चलते बीजेपी के नेता शहर का विकास नहीं करने दे रहे हैं.
इसी बात को लेकर अब कांग्रेस के विधायक मेवाराम जैन ने दावा किया है कि अब प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार है और बाड़मेर में कांग्रेस का बोर्ड है. लिहाजा कड़ी से कड़ी जुड़ी है और अब जमकर शहर का विकास होगा. जीत के बाद कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन ने दावा किया कि जिस तरीके से पिछले 5 साल में पट्टे नहीं दिए गए हैं. अब कांग्रेस बाड़मेर में प्रशासन शहरों के संग अभियान को चलाएगी और जो लोग पट्टों से वंचित रह गए, उन्हें पट्टे दिए जाएंगे.