बालोतरा (बाड़मेर). जिले में भारतमाला प्रोजेक्ट 754 के तहत बालोतरा उपखण्ड क्षेत्र के अनेक गांवो में कई लोगों की भूमि अवाप्ति की जा रही है. भूमि अवाप्ति में जो मुआवजा राशि लोगों को दी जा रही है, वो बेहद कम मिल रही है. जिसके चलते लोगों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. इसे लेकर एक पखवाड़े से अधिक समय से डाक बंगले के बाहर किसानों की ओर से धरना दिया जा रहा है. वहीं, धरने पर बैठे लोगों ने रविवार को उपखण्ड मुख्यालय पहुंचकर एसडीएम रोहित कुमार को ज्ञापन सौंपकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की.
उपखण्ड अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत क्षेत्र के कई गांवों में भूमि अवाप्ति के लिए दिए जा रहे मुआवजे में मुआवजा राशि बीघा के अनुसार दी जा रही है. जबकि कई परिवारों के भूखंड है, जिसकी बाजार दर अधिक है. वहीं, मुआवजे में जो भुगतान किया जा रहा है, वह बीघे के अनुसार ही किया जा रहा है. जिसके चलते लोगों को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है. उन्होंने उचित मुआवजा राशि दिलवाने के साथ ही मुआवजा बीघे की वजह वर्ग फीट के आधार पर दिलवाने की मांग की है.