बाड़मेर.करोड़ों में एक को होने वाली दुर्लभ बीमारी से ग्रसित राजस्थान के बाड़मेर जिले के ललित सोनी की खबर ईटीवी भारत पर प्रकाशित होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जबरदस्त तरीके से सहयोग किया और अब तो ललित सोनी के इलाज के लिए मोदी सरकार के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने जिम्मेदारी लेते हुए ललित सोनी को एम्स दिल्ली में इलाज करवाने के लिए बाड़मेर से रवाना कर दिया है.
ईटीवी भारत की खबर के बाद से ही लगातार लोग ललित सोनी के परिवार से संपर्क कर रहे थे अब सोनी के परिवार को यह उम्मीद जगी है कि उनका बेटा स्वस्थ होकर वापस लौटेगा. परिवार के लोगों ने इस बात के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया है.
बाड़मेर-जैसलमेर सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की पहल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन की ओर से ललित के इलाज पर सहमति के बाद ललित के परिजन सोमवार को उसे लेकर दिल्ली रवाना हुए. रवानगी से पूर्व उसके परिजनों ने ललित के मर्म को आगे लाने और मदद के लिए हाथ बढ़ाने वाले तमाम लोगो का शुक्रिया अदा किया.