राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम, निकली झांकियां... युवाओं ने फोड़ी मटकी - krishna janmastmi barmer

बाड़मेर के मंदिरों में दिनभर कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है. कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किए जा रहे हैं. अलग-अलग मोहल्लों से झांकियां सजाई गई और ढोल-नगाड़ों के साथ शोभायात्रा का आयोजन किया गया. मटकी फोड़ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

krishna janmastmi barmer , मटकी फोड़ कार्यकर्म बाड़मेर ,

By

Published : Aug 24, 2019, 7:38 PM IST

बाड़मेर. कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शनिवार को जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मंदिरों में विशेष साज-सज्जा की गई. पूरे दिन आयोजनों की धूम रही जिनमें लोगों ने व्रत-उपवास रखें. देर रात को कृष्ण जन्म के बाद भगवान के दर्शनार्थ मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिलेगी. साथ ही सकीर्तन किए जाएंगे.

बाड़मेर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम

बाड़मेर में शनिवार को कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है. इसी के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किए जा रहे हैं. शहर के सोमेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में कृष्ण जन्मोत्सव भी बड़ी उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें सोमेश्वर महिला मंडल ने विशेष झांकियों का आयोजन किया जिसमें प्रथम और द्वितीय स्थान पर आने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया.

पढ़ें:बीकानेर: जन्माष्टमी पर कृष्ण मन्दिरों में उत्सव का माहौल

अलग-अलग मोहल्लों से झांकियां सजाई गई और ढोल-नगाड़ों के साथ शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान मटकी फोड़ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. युवाओं में दही मटकी फोड़ने को लेकर बेहद उत्साह नजर आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details