बाड़मेर. कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शनिवार को जिलेभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मंदिरों में विशेष साज-सज्जा की गई. पूरे दिन आयोजनों की धूम रही जिनमें लोगों ने व्रत-उपवास रखें. देर रात को कृष्ण जन्म के बाद भगवान के दर्शनार्थ मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिलेगी. साथ ही सकीर्तन किए जाएंगे.
बाड़मेर में शनिवार को कृष्ण जन्मोत्सव का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है. इसी के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किए जा रहे हैं. शहर के सोमेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में कृष्ण जन्मोत्सव भी बड़ी उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें सोमेश्वर महिला मंडल ने विशेष झांकियों का आयोजन किया जिसमें प्रथम और द्वितीय स्थान पर आने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया.