बाड़मेर. जिले के असाडी गांव में कोजाराम मेघवाल हत्याकांड मामले में निर्दोष लोगों को फंसाने और पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई के विरोध में सोमवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आक्रोशित लोगों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के आगे महापड़ाव डाल दिया. इस दौरान कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए घटना को लेकर नाराजगी जाहिर की. इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. प्रशासन के आश्वासन के बाद महापड़ाव समाप्त हुआ.
श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि एक व्यक्ति की हत्या की जाती है तो अपराधी को सजा मिलनी चाहिए. एक सभ्य समाज में किसी भी अपराधी के लिए कोई जगह नहीं है. दो-तीन अपराधियों के कारण पूरे परिवार को सजा दी जाए यह भी कहीं से उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि अपराधी कभी बचना नहीं चाहिए और निर्दोष को फंसाना नहीं चाहिए. मकराना ने बताया कि इस संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. ज्यादातर मांगों पर सहमति बन गई है. उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बावजूद इसके कोई कार्रवाई होती है तो श्री राजपूत करणी सेना जयपुर में घेराव करेगी.