बाड़मेर. जिले में मंगलवार को एमबीसी राजकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इंदिरा प्रियदर्शनी स्वर्णिम उड़ान योजना और मानवाधिकार क्लब के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसके अंतर्गत किशोर स्वास्थ्य दिवस पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर खेताराम सोनी ने छात्राओं को किशोरियों में होने वाले शारीरिक परिवर्तन एवं विभिन्न बीमारियों से अवगत करवाया.
बता दें कि कॉलेज की छात्राओं से संवाद भी किया गया, जिसमें शारीरिक और मानसिक परिवर्तनों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिए गए. इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. हुकमाराम सुथार ने कहां की मनुष्य को जीने के लिए आर्थिक संपन्नता के साथ-साथ स्वस्थ होना भी आवश्यक है और ऐसी परिस्थितियों में एक महिला का सशक्त होना आवश्यक है. इसलिए महिलाएं आगे आकर दूसरों लोगों को भी दिशा दिखाएं.