राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: कीर्ति तापड़िया 12वीं CBSE कॉमर्स की परीक्षा में बनी जिला टॉपर

बाड़मेर की कीर्ति तापड़िया ने सीबीएसई 12वीं कॉमर्स की परीक्षा में 97.4 प्रतिशत के साथ जिला में टॉप किया है. कीर्ति ने 10वीं कक्षा तक हिन्ही मीडियम में पढ़ाई की है. जिसके बाद इंग्लिश मीडियम में पढाई की है. कीर्ति ने 10वीं की परीक्षा भी राजस्थान बोर्ड में लगभग 95 प्रतिशत अंक के साथ पास किया था.

By

Published : Jul 14, 2020, 11:50 PM IST

barmer cbse topper, barmer news, सीबीएसई 12वीं कॉमर्स टॉपर
कीर्ति तापड़िया बनी बाड़मेर टॉपर

बाड़मेर.आमतौर पर देखा जाता है कि, हिंदी मीडियम के बच्चे इंग्लिश मीडियम में जाने के बाद टॉप कभी नहीं आते हैं. क्योंकि उन्हें इंग्लिश मीडियम में समझ में दिक्कत आती है. लेकिन बाड़मेर जिले की कीर्ति तापड़िया ने इन सब बातों को धता बताते हुए दसवीं क्लास तक हिंदी मीडियम में पढ़ाई की, उसके बाद अब सीबीएसई बोर्ड में 12वीं क्लास कॉमर्स के परिणाम में अपना परचम लहरा दिया है. कीर्ति ने करीब 98 प्रतिशत अंंक हासिल की है. जिसके बाद हर कोई अचंभित है और कीर्ति को बधाई देने वालों का तांता लगा है.

कीर्ति तापड़िया बनी बाड़मेर जिले की टॉपर

कीर्ति बताती हैं कि उन्होंने अपनी पढ़ाई शुरू से ही हिंदी मीडियम यानी आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में की थी. उन्होंने हमेशा से ही शिक्षकों की बातों को अपनी जिंदगी में पूरी तरीके से उतारा. दिन में रोज 4 से 5 घंटे पढ़ाई करनाअपनी आदत में शुमार कर दिया. उसी के बाद वह एक के बाद एक सफलता हासिल करती रही. 10वीं क्लास में कीर्ति ने राजस्थान शिक्षा बोर्ड में 95 प्रतिशत के करीब अंक हासिल किए. उसके बाद उन्होंने कॉमर्स लिया और इंग्लिश मीडियम में 12वीं का कॉमर्स क एग्जाम दिया. जिसमें लगभग 98 प्रतिशत अंक हासिल करके बाड़मेर जिले में टॉप रही.

ये पढ़ें:RBSE: 12वीं वाणिज्य वर्ग का परिणाम जारी, जयपुर की निकिता ने 97.80 अंक लाकर रचा इतिहास

कीर्ति तापड़िया अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही अपने अध्यापकों को देती हैं कीर्ति बताती है कि, अब वह आगे बढ़कर सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करना चाहती है. जिससे वह लोगों की सेवा कर सके. कीर्ति अब दिल्ली यूनिवर्सिटी में कॉमर्स की पढ़ाई के साथ ही सिविल सर्विसेज की तैयारी करने के लिए जाने की तैयारी में है. वही कीर्ति के घरवालों का कहना है कि, वह हमेशा से ही अनुशासन में रहती थी और यह उसी का नतीजा है कि आज वह पूरी जिले में टॉपर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details