राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर: किन्नर बबीता ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 5.11 लाख - Ram Janmabhoomi Samarpan amount

बाड़मेर में एक किन्नर ने राम जन्मभूमि निर्माण के लिए 5 लाख 11 हजार की समर्पण राशि दी है. जिसका सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रहा है. किन्नर बबीता ने बताया कि उनकी भगवान राम के प्रति गहरी आस्था है. जिसके बाद मैंने यह राशि देने को सोची.

Kinnar donated 5 lakh in Barmer, Barmer latest Hindi news
किन्नर बबीता ने किया 5.11लाख का दान

By

Published : Feb 5, 2021, 12:44 AM IST

बाड़मेर.पूरे देश में 14 जनवरी से ही राम जन्मभूमि समर्पण निधि के लिए सहयोग राशि जुटाने का काम RSS सहित कई संगठन कर रहे हैं. राम जन्म भूमि के लिए लाखों से लेकर करोड़ों रुपए बड़े व्यापारी दे रहे हैं. लेकिन राजस्थान में बाड़मेर जिले में सोशल मीडिया पर किन्नर समाज की ओर से बबीता बाई किन्नर की ओर से 5 लाख 11हजार राम जन्मभूमि के लिए राशि देने की तारीख हर जगह हो रही है.

किन्नर बबीता ने बताया कि उनकी भगवान राम के प्रति गहरी आस्था है. लिहाजा जब उन्हें इस बात का पता चला कि राम मंदिर के लिए समर्पण निधि के अंतर्गत सहयोग राशि ली जा रही है तभी हम ने यह निर्णय ले लिया था कि हम भी इस भव्य राम मंदिर को बनाने के लिए अपना सहयोग करेंगे.

बाड़मेर जिले में आरएसएस की सैकड़ों कार्यकर्ता गांव से लेकर ढाणी शहर से लेकर जिला मुख्यालय तक लगातार घर-घर जाकर सहयोग राशि इकट्ठा कर रहे हैं. बाड़मेर जिले में भी कहीं भामाशाह ने एक करोड़ से ज्यादा की धनराशि दे दी लेकिन उनकी चर्चा इतनी हुई नहीं हुई जितनी चर्चा किन्नर बबीता की हो रही है. बाड़मेर जिले के सरसंघचालक और आर एस एस के कार्यकर्ता को किन्नर बबीता ने अपने घर बुलाकर 5 लाख 11हज़ार की राशि का सहयोग किया तो कार्यकर्ताओं सभी इस बात से अचंभित हो गए कि 1-1,2-2 रुपए जुटाकर किन्नर बबीता ने जो सहयोग किया है वह अपने आप में काबिले तारीफ है.

पढ़ें-बाड़मेर में ममता शर्मसार: कंटीली झाड़ियों में मिली नवजात, रोने की आवाज सुन लोगों ने दी पुलिस को सूचना

बबीता बाई बताती है कि उनकी हमेशा से देवी-देवताओं के प्रति गहरी आस्था है. यह पहला मौका नहीं है जब उनकी ओर से मंदिर के लिए सहयोग राशि दी गई है. इससे पहले बाड़मेर शहर में हिंगलाज मंदिर में भी लाखों रुपए का दान किया गया था तो कुछ समय पहले प्रताप जी की पोल पर माजीसा के मंदिर पर भी भारी चढ़ावा दिया गया था.

अब उन्हें इस बात का मौका मिला है कि भगवान राम मंदिर मैं सहयोग करने के लिए उन्हें मौका मिला है. लिहाजा मैंने अपनी इच्छा अनुसार जो मुझसे बन पड़ा उतनी सहयोग राशि भगवान राम के लिए अपनी ओर से दे दी है. जैसे ही सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल होने लगा तो हर किसी ने बबीता की इस पहल को सराहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details