बाड़मेर.पूरे देश में 14 जनवरी से ही राम जन्मभूमि समर्पण निधि के लिए सहयोग राशि जुटाने का काम RSS सहित कई संगठन कर रहे हैं. राम जन्म भूमि के लिए लाखों से लेकर करोड़ों रुपए बड़े व्यापारी दे रहे हैं. लेकिन राजस्थान में बाड़मेर जिले में सोशल मीडिया पर किन्नर समाज की ओर से बबीता बाई किन्नर की ओर से 5 लाख 11हजार राम जन्मभूमि के लिए राशि देने की तारीख हर जगह हो रही है.
किन्नर बबीता ने बताया कि उनकी भगवान राम के प्रति गहरी आस्था है. लिहाजा जब उन्हें इस बात का पता चला कि राम मंदिर के लिए समर्पण निधि के अंतर्गत सहयोग राशि ली जा रही है तभी हम ने यह निर्णय ले लिया था कि हम भी इस भव्य राम मंदिर को बनाने के लिए अपना सहयोग करेंगे.
बाड़मेर जिले में आरएसएस की सैकड़ों कार्यकर्ता गांव से लेकर ढाणी शहर से लेकर जिला मुख्यालय तक लगातार घर-घर जाकर सहयोग राशि इकट्ठा कर रहे हैं. बाड़मेर जिले में भी कहीं भामाशाह ने एक करोड़ से ज्यादा की धनराशि दे दी लेकिन उनकी चर्चा इतनी हुई नहीं हुई जितनी चर्चा किन्नर बबीता की हो रही है. बाड़मेर जिले के सरसंघचालक और आर एस एस के कार्यकर्ता को किन्नर बबीता ने अपने घर बुलाकर 5 लाख 11हज़ार की राशि का सहयोग किया तो कार्यकर्ताओं सभी इस बात से अचंभित हो गए कि 1-1,2-2 रुपए जुटाकर किन्नर बबीता ने जो सहयोग किया है वह अपने आप में काबिले तारीफ है.