बाड़मेर. जिले के नागाणा थाना इलाके में आंखों में मिर्ची डालकर (barmer viral video of assault) युवक के अपहरण करने का मामला सामने आया है. अपहरण के बाद युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. घटना 18 मार्च की बताई जा रही है. वहीं, युवक के साथ हुई मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद बाड़मेर पुलिस ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.
अपहरण कर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट, वीडियो वायरल...3 हिरासत में - अपहरण कर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट,
राजस्थान के बाड़मेर जिले में बदमाशों के हौसले (Crime in Barmer) बुलंद होते जा रहे हैं. जिले के नागाणा थाना इलाके में एक युवक का अपहरण कर उसकी आंखों में मिर्ची डालने और बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए 3 लोगों को हिरासत में भी लिया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना का वीडियो (Kidnapped and Brutally Beaten in Barmer) सोशल मीडिया के मार्फत बुधवार को सामने आया है. घटना नागाणा थाना क्षेत्र का है. परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और वीडियो में जो परिवादी के साथ मारपीट और पूछताछ करते हुए नजर आ रहे हैं उनमें 3 लोगों को हमने हिरासत में लिया है. उन लोगों से पूछताछ की जा रही है घटना में कौन-कौन लोग शामिल थे और किस वजह से घटना को अंजाम दिया गया, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
पढे़ं :पति ने चाकू से काटा पत्नी का गला, 9 साल की बेटी ने रोका, तो उस पर भी किया वार