राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जीतू खटीक केस : खटीक समाज की थाना स्टाफ पर हत्या का केस चलाने और मुआवजे की मांग, ज्ञापन सौंपा - Death in Barmer police station

बाड़मेर में जीतू खटीक की मौत के मामले में खटीक समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा. समाज के लोगों ने ज्ञापन में संबंधित थाना स्टाफ को गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग की है.

बाड़मेर न्यूज, barmer news
खटीक समाज ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Feb 29, 2020, 7:06 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर).ग्रामीण पुलिस थाने में जितेंद्र उर्फ जीतू खटीक को अवैध हिरासत में रखकर मारपीट कर अमानवीय यातना देने से हुई मौत के मामले में ग्रामीणों ने विरोध दर्ज करवाया है. इस संबंध में उपखण्ड कार्यालय में बड़ी संख्या में पहुंचे खटीक समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखंड अधिकारी रोहित कुमार को ज्ञापन सौंपा.

खटीक समाज ने सौंपा ज्ञापन

उन्होंने ज्ञापन में बताया कि पुलिस थाना बाड़मेर (ग्रामीण) के स्टाफ ने दिनांक 26 फरवरी को बेवजह जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू हिरासत में रखकर 24 घंटे तक अमानवीय मारपीट की, जिससे उसकी दूसरे दिन सुबह 11:30 बजे पुलिस की यातनाओं से ग्रामीण थाने में मौत हो गई.

पढ़ें-जीतू खटीक मामला: तीसरे दिन धरनास्थल पर पहुंचे रवि मेघवाल, कहा- केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को सौंपेंगे पूरी रिपोर्ट

पुलिस उसे इलाज हेतु हॉस्पिटल लेकर गई, जहां चिकित्सकों ने जितेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पूरा राजस्थान खटीक समाज और दलित समाज आक्रोशित एवं आंदोलित है. ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष न्याय संगत मांग भी रखी है. इस दौरान पवन चंदेल, गौतमचंद, डूंगर चंदेल, घेवरचंद, रविंद्र, किशन, हिमांशु, परमेश्वर, रतनलाल चावला, रामेश्वर, नारायणलाल, भीकमचंद, प्रकाश सहित बड़ी संख्या में खटीक समाज के लोग मौजूद रहे.

ज्ञापन में रखी मांग

  • जितेंद्र कुमार की पुलिस हिरासत में मृत्यु हो जाने के कारण संबंधित थाना स्टाफ को गिरफ्तार कर उन पर पीड़ित की हत्या का मुकदमा चलाया जाए.
  • जितेंद्र कुमार की पुलिस थाने में मौत हो जाने के कारण परिवार को आर्थिक सहायता में 1 करोड़ रुपए दिया जाए
  • जितेंद्र कुमार की मौत होने के बाद उसके परिवार के भरण-पोषण के लिए उसके परिवार के एक सदस्य को स्थाई सरकारी नौकरी दी जाए
  • जितेंद्र कुमार के परिवार को निशुल्क आवासीय भूखंड दिलाया जाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details