सिवाना (बाड़मेर). सिवाना के 1000वें स्थापना दिवस को लेकर आयोजित सिवाना सहस्त्राब्दी उत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार को स्थानीय एसएम जैन राजकीय बालिका उमावि प्रांगण में कवि सम्मेलन, गौरव पुरस्कार और समापन समारोह का आयोजन किया गया. वहीं युवा उधमी और दानदाता संघवी अशोक कुमार भंसाली समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
समारोह की अध्यक्षता विधायक हमीरसिंह भायल ने की. वहीं आयोजन समिति के सरंक्षक और इतिहासकार जीवराज वर्मा ने सिवाना के गौरवशाली इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी. वहीं इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागियों को और उत्सव में सहयोग कर्ता दानदाताओं का बहुमान किया गया.
इस दौरान सिवाना के विकास में योगदान देने वाले लगभग एक दर्जन समाजसेवियों, दानदाताओ, जनप्रीतिनिधियो, की रही भूमिका और उनके योगदान की सिलसिलेवार जानकारी दी गई. समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि दानदाता संघवी अशोककुमार भंसाली ने कहा कि ऐसे गौरवमयी सिवाना उत्सव के आयोजन हमे मातृभूमि से हमेशा जुड़े रहने और गांव के विकास करने की प्रेरणा देता है.
पढ़ेंः यात्रियों के लिए खुशखबरीः जयपुर से बेंगलुरु के लिए नई फ्लाइट, संख्या बढ़कर हुई 7
सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि गढ़ सिवाना का इतिहास त्याग बलिदान और वीरता से ओत प्रोत रहा है. ऐतिहासिक दुर्ग और गढ़ सिवाना की रक्षा के वीर नारायण परमार राव कल्ला राठौड़ सहित अनेकों वीर महापुरुषों ने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था. इसी क्रम में उपखण्ड अधिकारी प्रमोद सीरवी ने कहा कि ऐसे गौरवमयी आयोजन हमें इतिहास के उन झरोखों में लौटने को बाध्य करता है.