बाड़मेर. बहुचर्चित कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने और पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर कमलेश हत्याकांड संघर्ष समिति की ओर से विधानसभा अध्यक्ष के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.
पढ़ें: कमलेश प्रजापत एनकाउंटर: संघर्ष समिति का पुलिस पर गंभीर आरोप, CBI जांच की मांग
गत दिनों बाड़मेर पुलिस द्वारा तस्कर कमलेश प्रजापत का एनकाउंटर किया गया था. एनकाउंटर के बाद घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद यह मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. इसी को लेकर कमलेश हत्याकांड संघर्ष समिति ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला कलेक्टर को विधानसभा अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपकर कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने और पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की.
संघर्ष समिति के अनुसार पुलिस ने एनकउंटर के नाम पर कमलेश प्रजापत की निर्मम हत्या की है. षड्यंत्रपूर्वक पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया गया. जिसमें बड़े पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. विधानसभा अध्यक्ष के नाम सौंपे ज्ञापन में संघर्ष समिति ने दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है.